Encounter in Noida: नोएडा में बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड़, शातिर मोबाइल स्नेचर धरा गया, एक मौके से फरार
Encounter in Noida: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान जवाब फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया वहीं, दूसरा मौके से फरार हो गया.
नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 (Sector 24 Police) पुलिस और बदमाशों के बीच आज सुबह मुठभेड़ (Encounter in Noida) हो गई, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. पुलिस ने बताया कि, गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का मोबाइल स्नेचर (Mobile Snatcher) है, इसके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, एक स्कूटी, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.
शातिर मोबाइल स्नेचर
पुलिस गिरफ्त में आया ये बदमाश शातिर किस्म का मोबाइल स्नैचर है, जिसे आज नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सुबह मुठभेड़ के बाद पकड़ा है. एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि, घायल बदमाश की पहचान सुभाष नेगी के रूप में हुई है, जो शातिर किस्म का मोबाइल स्नेचर है. पुलिस को आज इनपुट मिली थी. थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश सेक्टर 33 स्थित आरटीओ ऑफिस के पास आने वाले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों को आरटीओ ऑफिस के पीछे घेराबंदी की. खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
तीन मोबाइल फोन,तमंचा और कारतूस मिले
वहीं, दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. बदमाशों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक तमंचा कारतूस और एक स्कूटी बरामद हुआ है. फिलहाल, घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें.
आजम खान, बाहुबली मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद से पूछताछ करेगी ED, जानें- क्या है पूरा मामला