ग्रेटर नोएडा में ओला कैब ड्राइवर की गाड़ी ले भागे बदमाश, मुठभेड़ में पुलिस ने धरदबोचा
बंदूक की नोंक पर ओला कैब ड्राइवर की कार चुराकर भागे बदमाश को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान धरदोबाचा। हालांकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।
![ग्रेटर नोएडा में ओला कैब ड्राइवर की गाड़ी ले भागे बदमाश, मुठभेड़ में पुलिस ने धरदबोचा Encounter Police arrested criminal who Theft ola cab driver car on gunpoint in greater noida ग्रेटर नोएडा में ओला कैब ड्राइवर की गाड़ी ले भागे बदमाश, मुठभेड़ में पुलिस ने धरदबोचा](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/08/05091420/gn-encounter-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। एक बार फिर ग्रेटर नोएडा गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है। जहां ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गोल चक्कर पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौराग पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ये बदमाश ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र से ओला कैब स्विफ्ट डिजायर गाड़ी हथियार के बल पर लूटकर फरार हो गए थे। पीड़ित के 100 नंबर पर कॉल करने के बाद जिले में चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान सूरजपुर पुलिस ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गोल चक्कर पर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी सहित बदमाश को धर दबोचा, जबकि एक दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा। बदमाश के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं। बदमाश आगरा से बताया जा रहा है। वहीं, घयाल बदमाश को जिला अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है, जबकि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी है। ये मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का है।
![ग्रेटर नोएडा में ओला कैब ड्राइवर की गाड़ी ले भागे बदमाश, मुठभेड़ में पुलिस ने धरदबोचा](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/08/05091522/gn-encounter1.jpg)
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)