ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। एक बार फिर ग्रेटर नोएडा गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है। जहां ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गोल चक्कर पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौराग पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ये बदमाश ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र से ओला कैब स्विफ्ट डिजायर गाड़ी हथियार के बल पर लूटकर फरार हो गए थे। पीड़ित के 100 नंबर पर कॉल करने के बाद जिले में चेकिंग अभियान चलाया गया।


इस दौरान सूरजपुर पुलिस ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गोल चक्कर पर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी सहित बदमाश को धर दबोचा, जबकि एक दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा। बदमाश के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं। बदमाश आगरा से बताया जा रहा है। वहीं, घयाल बदमाश को जिला अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है, जबकि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी है। ये मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का है।



सूरजपुर थाना क्षेत्र में रात में आरटी सेट पर एक सूचना प्रसारित हो रही थी कि डी पार्क क्षेत्र (जो कि ईकोटेक 3 क्षेत्र में आता है) से दो बदमाश ओला कैब के ड्राइवर से कार लूटकर सूरजपुर क्षेत्र की तरफ भाग रहे हैं। इस सूचना पर थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा चेकिंग शुरू कर दी गई। चेकिंग के दौरान भट्टा गोल चक्कर के पास जब थाना सूरजपुर पुलिस ने उक्त गाड़ी को देखा और रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया और एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी तलाश हेतु पुलिस द्वारा काॅम्बिग जारी है। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।




गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 

तरूण गौतम पुत्र कृष्ण गौतम निवासी कमला नगर थाना न्यू आगरा जिला आगरा


बरामदगी  

1. लूटी गई 01 स्विफ्ट कार नंबर डीएल 1 जैड सी 7564

2. एक तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस व 04 जिंदा कारतूस



यह भी पढ़ें:


पति ने पत्नी को दिया तलाक, परिजनों का आरोप- हलाला का बनाया जा रहा है दबाव