Uttarakhand News: पौड़ी में वन विभाग की जमीन पर कब्जा, मौके पर पहुंचे प्रशासन ने दिया अल्टीमेटम
Uttarakhand News: उत्तराखंड के पौड़ी में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने पर प्रसाशन ने सख्ती शुरू की है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जमीन खाली करने को लेकर अल्टीमेटम दिया है.
Encroachment on Forest Land in Pauri पौड़ी में मलिन बस्ती की आड़ लेकर कुछ लोग वन पंचायत की भूमि को कब्जाने से बाज नहीं आ रहे हैं. यहां च्वींचा गांव की वन पंचायत भूमि को हथियाने के लिये बाल्मीकि बस्ती में रह रहे बाल्मीकि समाज के कुछ लोगों ने वन पंचायत भूमि पर ही अपना डेरा जमा लिया और इस वन भूमि पर अतिक्रमण कर डाला. जिसकी वजह से वन पंचायत भूमि पर कब्जा किया जा सके.
सरपंच की शिकायत सही पाई गई
इस मामले की भनक जैसे ही वन पंचायत सरपंच को लगी तो इसकी शिकायत राजस्व विभाग और वन विभाग प्रशासन से की गई. जिस पर वन विभाग के साथ राजस्व विभाग की टीम तहसीलदार के नेतृत्व में बाल्मीकि बस्ती का मौका मुआयाना करने के लिये पहुंची तो दी गई सरपंच द्वारा की गई शिकायत सही पायी गयी.
प्रशासन ने दिया एक माह का अल्टीमेटम
प्रशासन की टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर वन पंचायत भूमि को खाली करने के लिये कहा तो इस बीच तीखी नोंकझोक भी हुई. प्रशासन ने वन भूमि में किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिये एक माह का अल्टीमेटम दिया है. तहसीलदार पौड़ी ने बताया कि, वन पंचायत की भूमि को कब्जाने वाले कब्जाधारियों को अंतिम चेतावनी, इस भूमि को खाली करने के लिये दी गई है. एक माह तक इस वन पंचायत भूमि को खाली न करवाया गया तो प्रशासन की टीम स्वयं पुलिस बल के साथ मिलकर जबरन इस अतिक्रमण को हटायेगी.
ये भी पढ़ें.
Gorakhpur Flood: नदियां उफनाईं, 113 गांव घिरे, मवेशियों संग बंधे पर आ गई पूरी गृहस्थी