गाजियाबाद: गाज़ियाबाद में नगर निगम की जेसीबी मशीन शुक्रवार को जमकर गरजी. नगर निगम के इस पीले पंजे ने दिन निकलते ही प्रताप विहार में ग्रीन बेल्ट की करोड़ों की जमीन को खाली कराया. इसे खाली कराकर सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी की है.


नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की बात की जाए तो भ्रष्टाचार के चलते यानी भू-माफियाओं से मिली भगत कर सरकारी संपत्ति पर कब्जा कराने का कार्य किया था. लोगों का आरोप है कि, पहले जब मकान बनाये जा रहे थे, तो पैसे लिये जाते थे, लेकिन आज बिना नोटिस दिए मकान तोड़ दिए गये.


10 साल से था अवैध कब्जा


नगर निगम की टीम प्रताप विहार इलाके में पूरे दल-बल के साथ पहुंची, और डीएवी स्कूल के पास में भूमाफियाओं द्वारा दबंगता के बल पर ग्रीन बेल्ट पर कब्जा की गई जमीन को खाली कराया. नगरनिगम की जेसीबी ने ग्रीन बेल्ट की जमीन पर हुए अतिक्रमण को तोड़ते हुए जमीन को खाली करा दिया. इस बीच मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. इस दौरान अतिक्रमण हटाओ अभियान में लोगों की भारी भीड़ भी मौके पर विरोध करते देखे गई. बताया जा रहा है लगभग 10 साल से ग्रीन बेल्ट की जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा किया हुआ था. जमीन पर लोगों ने पक्के मकान भी बना लिए थे. वहीं, लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया था.


अपर नगर आयुक्त का कहना है कि, हमने छह महीने पहले ही इनको बता दिया था और साथ में लगातार अनाउंसमेंट कर रहे थे कि, ग्रीन बेल्ट की जगह को खाली कर दें. मगर लोगों ने जमीन को अवैध रूप से भू-माफियाओं की शह पर कब्जा कर घर बना लिए, जिन्हें खाली कराया गया है.


ये भी पढ़ें.


छात्रों को टेबलेट देने का एलान कर सकती है योगी सरकार, चुनावी वादा पूरा करने की तैयारी