ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गोंडा में दो पावर सब स्टेशन का किया शिलान्यास, सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गोंडा में 48.66 करोड़ की लागत से बनने वाले दो बिजली उपकेन्द्र का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि 2022 में बीजेपी की सरकार बनी तो यूपी में सबसे सस्ती बिजली मिलेगी.
![ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गोंडा में दो पावर सब स्टेशन का किया शिलान्यास, सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना energy minister shrikant sharma laid the foundation stone power substation in gonda uttar pradesh ann ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गोंडा में दो पावर सब स्टेशन का किया शिलान्यास, सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/74585b99a248cc0dce4896f99ce1c075_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shrikant Sharma Gonda Visit: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आज गोंडा के गौरा विधानसभा के घारीघाट पहुंचे. यहां उन्होंने 48.66 करोड रुपए की लागत से 133 केवी का दो पावर सब स्टेशन की आधारशिला रखी. इन दोनों सब स्टेशनों के बन जाने से गौरा विधानसभा के साथ पड़ोसी जिलों में आपूर्ति सुचारू ढंग से मिलने लगेगी. बिजली की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है प्रदेशवासियों को अधिक से अधिक बिजली बिना किल्लत के मिले जिसके तहत प्रदेश सरकार लगातार जिले के पावर हाउस के आधुनिकीकरण में लगी हुई है.
हर घर तक बिजली पहुंचे
ऊर्जा मंत्री ने दावा किया कि अगर 2022 में बीजेपी की सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश में सबसे सस्ती और सबसे अच्छी बिजली प्रदेशवासियों को मिलेगी. पूर्व की सरकारों में केवल 4 जिलों को छोड़कर अन्य जिलों की उपेक्षा की जाती थी लेकिन हमारी सरकार में बिना किसी भेदभाव के 75 जिलों में बिजली मिल रही है. सरकार की प्राथमिकता है कि हर वर्ग समाज और हर घर तक बिजली पहुंचे.
सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां लगातार कोविड-19 को लेकर विरोध करती रहीं. अखिलेश और राहुल गांधी ने कोविड-19 को लेकर भ्रम फैलाया. जब हमारे वैज्ञानिक वैक्सीन बना रहे थे तो ये लोग तरह-तरह के भ्रम फैला रहे थे. दूसरी लहर में सबसे ज्यादा कैजुअल्टी हुई है. अगर भ्रम ना फैलाया जाता तो इतनी भयानक स्थिति ना होती. कांग्रेस पार्टी रास्ता भूलकर भटक गई है, इसी कारण आज भुगत रही है. प्रदेश में बेड और वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. जहां भी कमियां हैं उसको सरकार दूर करने में लगी हुई है. सरकार की प्राथमिकता है कि सभी का वैक्सीनेशन हो और एक क्रम के माध्यम से प्रदेश के जिलों में वैक्सीन देने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
अमित शाह से मुलाकात के बाद गोरखपुर लौटे संजय निषाद, फिर दोहराई डिप्टी सीएम पद की मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)