मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने देर रात किया बिजली घर का औचक निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की बैठक
यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने देर रात कृष्णा नगर स्थित बिजली घर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया.
मथुरा. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने देर रात एक बिजली घर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने रात करीब 11 बजे विद्युत व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ मीटिंग की.
अधिकारियों के साथ की बैठक
श्रीकांत शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रदेश भर के इंजीनियर और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. उन्होंने अधिकारियों को बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने का आदेश दिया. इसके बाद वो देर रात कृष्णा नगर बिजली घर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि वर्चुअली प्रदेश भर के सभी विद्युत अधिकारी, इंजीनियर के साथ बैठक हुई. उन्होंने कहा कि आंधी-तूफान के कारण बिजली की आपूर्ति में कुछ समय थोड़ा व्यवधान आया था. कोविड-19 के चलते कुछ अपग्रेडेशन के काम भी विलंब हुए थे. श्रीकांत ने कहा कि जितनी बिजली यूपी को चाहिए, उससे अधिक हमारे पास उत्पादन है. विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए हमने यह फैसला लिया था कि एक-एक दिन सभी अधिकारी, इंजीनियर और मैं खुद स्टेशन पर रात के समय जाकर व्यवस्थाओं को देखेंगे.
"28 हजार हो जाएगी ट्रांसमिशन की क्षमता"
उन्होंने कहा कि हमने जो इंफ्रा डेवलप किया है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी और अपने पूरे ऊर्जा परिवार को इसका श्रेय देता हूं. उनके प्रयासों से हम इतनी डिमांड को पूरा कर पा रहे हैं. जब हमारी सरकार बनी थी तब हमारे ट्रांसमिशन की क्षमता 16,000 की मेगावॉट थी. आज ये बढ़कर 26000 मेगावॉट हो गई है. 6 महीने के अंदर हमारी क्षमता बढ़कर 28000 मेगावॉट हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि हमारे इंजीनियर और लाइनमैन लगातार विद्युत आपूर्ति को पूरा करने के लिए रातभर पेट्रोलिंग पर भी रहते हैं. आज मैं खुद कृष्णा नगर बिजली घर पर पहुंचा हूं. यहां पर विद्युत व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. हमारा उद्देश्य है किसी भी उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ें: