देहरादून में युवा नेता बॉबी पंवार पर ऊर्जा सचिव से मारपीट का आरोप, पुलिस ने FIR की दर्ज
Dehradun News: राजधानी देहरादून में ऊर्जा सचिव से मारपीट और अभद्रता के आरोप में युवा नेता बॉबी पंवार और उनके दो साथियों पर पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और ऊर्जा सचिव डॉक्टर आर. मीनाक्षी सुंदरम के साथ कथित रूप से अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है. ऊर्जा सचिव के वरिष्ठ निजी सचिव और अपर निजी सचिव ने इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को लिखित शिकायत दी थी.
शिकायत के अनुसार, युवा नेता बॉबी पंवार और उनके दो साथी सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में ऊर्जा सचिव से मिलने पहुंचे थे, जहाँ उनके साथ गाली-गलौज, अभद्रता और मारपीट करने के आरोप लगे हैं. इसके साथ ही सचिव को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है. इस घटना के बाद, सचिवालय के अधिकारियों ने आरोपियों को बाहर भेजने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने कथित रूप से धक्का-मुक्की की और बाहर देख लेने की धमकी दी.
शिकायत में आगे कहा गया कि, आरोपी बॉबी पंवर से उन्होंने अपनी जान का खतरा बताया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि भविष्य में मेरे साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए बॉबी पंवर ही जिम्मेदार होगा. उन्होंने इस मामले में दर्ज प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. ताकि भविष्य में यह व्यक्ति इस तरह का कृत्य कार्यालय के किसी कर्मचारी या अन्य किसी व्यक्ति के साथ न कर सके.
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर में बॉबी पंवार और उनके साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. यह मुकदमा अपराध संख्या 475/24 के तहत धारा 115 (2), 352, 351 (3), 121 (1), 132, और 221 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए आगे बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: Hardoi Road Accident: DCM और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर, 6 महिला और 3 बच्चों समेत 11 लोगों की दर्दनाक मौत