Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी के विदेश जाने पर रोक, साले और ससुर पर भी एक्शन
उत्तर प्रदेश में माफिया मुख्यार अंसारी के परिवार और करीबियों पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. माफिया की पत्नी अफसा अंसारी के विदेश जाने पर रोक लगाई गई है.
![Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी के विदेश जाने पर रोक, साले और ससुर पर भी एक्शन Enforcement Directorate banned Mukhtar Ansari Wife Afsa Ansari for going abroad and give notice to close friends Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी के विदेश जाने पर रोक, साले और ससुर पर भी एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/28/0e0c0dfa84c8f3bd568a893b2721023d1661663632070369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में माफिया मुख्यार अंसारी (Mukhtar Ansari) के परिवार और करीबियों पर ईडी (ED) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. माफिया की पत्नी अफसा अंसारी (Afsa Ansari) के विदेश जाने पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा बीते दिनों हुई छापेमारी के बाद ईडी ने मुख्तार अंसारी के ससुर और साले पर भी एक्शन हुआ है.
ईडी ने बीते दिनों मुख्तार अंसारी के करीबियों के यहां 12 स्थानों ईडी के छापेमारी की थी. जिसके बाद अब ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पहले ईडी ने माफिया की पत्नी के विदेश जाने पर रोक लगाई, फिर उनके ससुर और साले को नोटिस भेजा है. इसके अलावा मुख्यार के करीबी एक दर्ज प्रॉपर्टी डीलर और सर्राफा व्यवसायियों को भी ईडी ने नोटिस भेजा है. वहीं अब तक माफिया की पत्नी को कई नोटिस भेजा था. लेकिन बताया जाता है कि कई नोटिस के बाद भी बयान देने नहीं आई हैं. जबकि मुख्यार के सांसद भाई अफजाल अंसारी और कुछ व्यापारियों ने अपना बयान दर्ज कराया है.
ये हुआ था बरामद
बताया जाता है कि ईडी ने छापेमारी के बाद 100 से अधिक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज, बैंक से जुड़े दस्तावेज और अन्य प्रपत्र बरामद किए हैं. बेनामी संपत्तियों को अलग-अलग नामों से गाजीपुर से लेकर लखनऊ तक खरीदे जाने की भी बात सामने आई थी. ईडी ने गाजीपुर में मिश्र बाजार स्थित आभूषण कारोबारी विक्रम अग्रहरी, खान ट्रेवल संचालक मुश्ताक खान, व्यवसायी गणेश दत्त मिश्र और मोहम्मदाबाद स्थित गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के आवास पर छापा मारा था. बताया जाता है कि बैंक खातों में लेनदेन और संपत्तियों के बारे में भी जानकारियां जुटाई गई हैं. बता दें कि उनके खिलाफ जुलाई 2021 में ईडी ने मुख्तार के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)