UP Politics: अब्दुल्ला आजम पर ईडी फिर कसेगी शिकंजा! जौहर यूनिवर्सिटी मामले में लिया ये अहम फैसला
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) पर ईडी (ED) ने फिर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
![UP Politics: अब्दुल्ला आजम पर ईडी फिर कसेगी शिकंजा! जौहर यूनिवर्सिटी मामले में लिया ये अहम फैसला Enforcement Directorate Call Azam khan son Abdullah Azam to question on Jauhar University Money laundering Case UP Politics: अब्दुल्ला आजम पर ईडी फिर कसेगी शिकंजा! जौहर यूनिवर्सिटी मामले में लिया ये अहम फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/41259909236c5a79028b8d1b922d84ca1664771532660369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता और रामपुर (Rampur) से विधायक आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) पर ईडी (ED) ने फिर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ईडी जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) के निर्माण में मनी लॉड्रिंग के सुराग तलाश रही है. ईडी ने अब्दुल्ला आजम को फिर पूछताछ के लिए बुलाने का फैसला किया है.
अब्दुल्ला आजम पर प्रवर्तन निदेशालय ने फिर से शिंकजा कसना शुरू कर दिया है. अब ईडी जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण में मनी लॉड्रिंग का सुराग खोज रही है. वहीं ईडी ने अब्दुल्ला आजम का फिर से पूछताछ के लिए बुलाने का फैसला लिया है. इससे पहले भी अब्दुल्ला से ईडी दो बार पूछताछ कर चुकी है. जबकि तीसरी बार बुलाए जाने पर बीमार होने का हवाला देकर सपा विधायक पेश नहीं हुए थे. वहीं अब्दुल्ला आजम के साथ जौहर ट्रस्ट के चार्टर्ड अकाउंटेंट दीपक गुप्ता को भी नोटिस भेजकर तलब किया जाएगा.
सर्च वारंट से मिल चुकी है राहत
इससे पहले बीते दिनों कोर्ट से आजम खान को जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में राहत मिली थी. तब रामपुर पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी का सर्च वारंट मांगा था, लेकिन कोर्ट ने पुलिस की इस अपील को खारिज कर दिया था. इस दौरान कोर्ट में आजम खान के वकीलों ने इसका जमकर विरोध किया था. कोर्ट ने पुलिस और एडीएम की रिपोर्ट में भिन्नता होने के कारण सर्च ऑपरेशन चलाने की मांग को खारिज कर दिया था.
दरअसल, इससे पहले पुलिस ने जौहर अली यूनिवर्सिटी से नगर पालिका की ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन को जेसीबी से जमीन में गड्ढा कर बाहर निकाला था. जिसके बाद पुलिस ने यूनिवर्सिटी की एक बिल्डिंग से मदरसा आलिया से चोरी हुई किताबें और फिर लगभग 42 अलमारियां बरामद की थीं. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट से यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए सर्च वारंट मांगा था. तब कोर्ट ने इस मामले में जिला प्राशसन और एसडीएम से अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)