UP News: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर ईडी की छापेमारी के बाद अब एक और बड़ी खबर सामने आई है. दो दिन पहले मुख्तार अंसारी के करीबियों के यहां लखनऊ समेत कई शहरों में ईडी की छापेमारी हुई थी. सूत्रों के अनुसार ईडी ने छापेमारी के बाद 100 से अधिक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज, बैंक से जुड़े दस्तावेज और अन्य प्रपत्र बरामद किए हैं. बेनामी संपत्तियों को अलग-अलग नामों से गाजीपुर (Ghazipur) से लेकर लखनऊ (Lucknow) तक खरीदे जाने की भी बात सामने आई है.


ईडी अब मुख्तार अंसारी के करीबियों को नोटिस देकर उन्हें पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी कर रही है. उनसे बेनामी संपत्तियों और बैंक खातों में हुए लेनदेन को लेकर सवाल-जवाब होंगे. दरअसल, बीते दिनों ईडी ने मुख्तार और उसके करीबियों के 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी. उनके लखनऊ, दिल्ली, गाजीपुर और मऊ स्थित 11 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. बताया जाता है कि छापेमारी में कई संदिग्ध कागजात और अन्य जानकारियां भी मिली हैं.


UP Flood Update: प्रयागराज और वाराणसी में ऊफान पर नदियां, गंगा-यमुना में हर घंटे चार सेंटीमीटर बढ़ रहा पानी, घाटों का संपर्क टूटा


ये बातें आई सामने
ईडी ने छापेमारी की जद में आए सभी लोगों को समन भेजना शुरू किया है. सोमवार से इन लोगों को ED के सामने अपना पक्ष रखना है. लखनऊ में ईडी ने डाली बाग स्थित ग्रैंडियर अपार्टमेंट में छापा मारा, जहां पहले कौमी एकता दल का दफ्तर था. बताया जाता है कि मुख्तार के कई करीबियों ने यहां फ्लैट ले रखे हैं. मुख्तार के भाई अफजाल के दिल्ली स्थित आवास और लखनऊ में डाली बाग में रहने वाले चचेरे भाई और साढु तनु अंसारी के घर भी छापेमारी हुई है. 


वहीं गाजीपुर में मिश्र बाजार स्थित आभूषण कारोबारी विक्रम अग्रहरी, खान ट्रेवल संचालक मुश्ताक खान, व्यवसायी गणेश दत्त मिश्र और मोहम्मदाबाद स्थित गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के आवास पर छापा मारा था. बैंक खातों में लेनदेन और संपत्तियों के बारे में भी जानकारियां जुटाई गई हैं. बता दें कि उनके खिलाफ जुलाई 2021 में ईडी ने मुख्तार के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.


ये भी पढ़ें-


Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में भगदड़ में मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए ये निर्देश