UP News: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर ईडी (ED) जल्द शिकंजा कसेगी. दरअसल, ईडी ने एलडीए (LDA) को पत्र लिखकर मुख्तार की तमाम नामी और बेनामी संपत्तियों का ब्यौरा मांगा था. जिस पर एलडीए ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. कैंट रोड (Cant Road) पर एक अपार्टमेंट में मुख्तार अंसारी के परिवार के नाम पर एक फ्लैट, डालीबाग कॉलोनी (Dalibagh Colony) में निष्क्रांत संपत्ति और विधानसभा मार्ग पर एक पेट्रोल पंप का कुछ हिस्सा समेत उनके कुछ करीबियों की जमीनों के बारे में एलडीए ने ईडी को बताया है.
ईडी के सूत्रों के मुताबिक कैंट रोड पर स्थित फ्लैट मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी का बताया जा रहा है. अपार्टमेंट का नक्शा कब और कैसे पास हुआ और फ्लैट की रजिस्ट्री में कितना स्टांप शुल्क चुकाया गया. इस बारे में एलडीए ने ईडी को पूरी जानकारी दे दी है. अब ईडी जल्द आगे की कार्रवाई शुरू करेगी. इससे पहले मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के नाम पर दर्ज विधानसभा मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के करीब 200 वर्ग फुट हिस्से को आजमगढ़ पुलिस सील कर चुकी है.
BSP MP Atul Rai: बसपा सांसद अतुल राय को रेप के मामले में बड़ी राहत, MP-MLA Court ने दी जमानत
पूरे परिवार पर कार्रवाई की तैयारी
जबकि डालीबाग स्थित निष्क्रांत संपत्ति को ध्वस्त करके एलडीए की तरफ से मुख्तार और उसके दोनों बेटों अब्बास और उमर के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज किया जा चुका है. कैंट रोड स्थित फ्लैट के मामले में एलडीए और ईडी कार्रवाई की रूपरेखा तैयार कर रही है. बता दें कि अभी उनके बेटे अब्बास अंसारी भी फरार चल रहे हैं.
वहीं माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. उनकी पत्नी आफसा अंसारी की 2.25 करोड़ की अवैध संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है. सदर कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार, फुल्लनपुर और रजदेपुर में जमीन कुर्क की गई है. उनकी पत्नी के नाम तीन जमीनें पुलिस ने सीज की.
ये भी पढ़ें-