ED to interrogate Azam Khan: प्रवर्तन निदेशालय (ED) समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (Azam Khan), बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और अतीक अहमद (Atiq Ahmed) से उनके और उनके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) के अलग-अलग मामलों में सोमवार को पूछताछ करेगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालतों से अनुमति प्राप्त करने के बाद केन्द्रीय एजेंसी कार्रवाई शुरू कर रही है.


उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला जेल में बंद 72 वर्षीय खान से पूछताछ की जाएगी और 20 सितंबर से 24 सितंबर के बीच उनका बयान दर्ज किया जाएगा. वहीं, मऊ सीट से बसपा विधायक 58 वर्षीय अंसारी से राज्य के बांदा जिला जेल में पीएमएलए के तहत पूछताछ की जाएगी. अगस्त में एक अदालत ने एजेंसी को बयान दर्ज करने की अनुमति दी थी.


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुजरात की साबरमती जेल में बंद 59 वर्षीय अहमद से न्यायिक हिरासत में ईडी को पूछताछ की अनुमति देने के लिए पीएमएलए अदालत ने इसी तर्ज पर एक अन्य आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि एजेंसी ने उनके खिलाफ पीएमएलए के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं और उनकी पूछताछ के बाद, ईडी जांच को आगे बढ़ाने के लिए उसी कानून के आपराधिक प्रावधानों के तहत उनकी संपत्ति कुर्क कर सकती है.


ये है पूरा मामला


गौरतलब है कि आजम खान के खिलाफ राज्य पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज कम से कम 26 प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद ईडी ने 2019 में जांच शुरू की थी, जिसमें आरोप है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में उनके द्वारा एक हड़पी हुई जमीन पर विश्वविद्यालय चलाया जा रहा है. अंसारी के खिलाफ जमीन हथियाने, हत्या और जबरन वसूली के आरोपों सहित कम से कम 49 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो ईडी की जांच के दायरे में हैं. वहीं, पूर्व सासंद अतीक अहमद पहले समाजवादी पार्टी और अपना दल (सोनेवाल गुट) सहित कई राजनीतिक दलों का हिस्सा रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी और जमीन हड़पने के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज की गई 196 प्राथमिकी के आधार पर ईडी द्वारा उनके खिलाफ जांच की जा रही है.



यह भी पढ़ें-


पंजाब में कांग्रेस के दांव से मायावती नाखुश, कहा- कांग्रेस को दलितों पर भरोसा नहीं, सीएम बनाना चुनावी हथकंडा


UP Election: विरोधियों पर खुलकर बरसे योगी, बोले- खानदान के लिए काम करती थी पिछली सरकारें, BJP करेगी सबका विकास