गोरखपुर: योगी सरकार ने प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री और खरीद को पूर्ण रूप से प्रति‍बंधित कर दिया है. इसके बावजूद दुकानदार चोरी-छुपे प्रतिबंधित पॉलीथिन को धड़ल्‍ले से बेच रहे हैं. ऐसे में प्रवर्तन दल की टीम लगातार ऐसी दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई के साथ जुर्माना भी कर रही है. इसके साथ ही दुकानदारों को हिदायत भी दी जा रही है कि वो दोबारा इसकी बिक्री नहीं करेंगे. प्रवर्तन दल ने एक दुकान पर छापेमारी कर तीन क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की है. दुकानदार के ऊपर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.


बरामद की गई प्रतिबंधित पॉलीथिन
गोरखपुर नगर निगम के प्रवर्तन दल की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. प्रवर्तन दल ने खूनीपुर के अंजुमन स्‍कूल के पास एक दुकान से तीन क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की है. प्रतिबंधित पॉलीथिन को दुकान में 8 से 10 बोरी में रख गया था. प्रवर्तन दल ने प्रभारी कर्नल सीपी सिंह के नेतृत्‍व में छापेमारी की तो मौके पर हड़कंप मच गया. दल ने मोहम्‍मद आमिर नाम के दुकानदार के यहां से 8 से 10 बोरी प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की. इसके साथ ही 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया.


पुराने स्‍टॉक का बचा हुआ था माल
मोहम्‍मद आमिर ने बताया कि वे पिछले चार-पांच साल से पॉलीथिन बेचने का काम कर रहे थे. उनके यहां से तीन क्विंटल पॉलीथिन मिली है. इसकी बिक्री प्रतिबंधित है. उन्‍होंने बताया कि ये सारा माल पुराने स्‍टॉक का बचा हुआ है. कोई भी माल नया नहीं है. प्रवर्तन दल ने उनके यहां छापेमारी की है. उन्‍होंने बताया कि उनके ऊपर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.


शहर को साफ रखने में सहयोग करें
प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह ने बताया कि खूनीपुर में मोहम्‍मद आमिर की दुकान पर छापेमारी की गई है. आमिर की दुकान से 3 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुई है. उनके ऊपर 50 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है. हिदायत दी गई है कि वे अब प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री न करें. इसे खाने से गोवंश बीमार पड़ते हैं और उनकी मौत तक हो जाती है. 10 बोरी के आसपास माल को जब्त किया गया है. शहर को साफ रखने में सहयोग करें. उन्‍होंने बताया कि दोबारा पकड़े गए तो जुर्माने की राशि 1 लाख रुपए से कम नहीं होगी.



यह भी पढ़ें:



वाराणसी में मुख्तार अंसारी के करीबी मेराज के घर पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण किया गया ध्वस्त


Exclusive: फ्रांस हमले पर दिए बयान पर कायम मुनव्वर राणा, बोले- कातिल लड़का आतंकवादी नहीं था