यूपी: नोएडा में सैमसंग के गोदाम से मोबाइल पार्ट्स चोरी के मामले में इंजीनियर गिरफ्तार, दिल्ली से जुड़े तार
नोएडा पुलिस ने सैमसंग कंपनी के मोबाइल पार्ट्स चोरी के मामले में कंपनी के इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. इंजीनियर कंपनी का माल ढोने वाले टेंपो चालकों से मिलकर पार्ट्स चोरी करवाता था.
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मोबाइल बनाने वाली कंपनी सैमसंग के नोएडा स्थित गोदाम से लाखों रूपये कीमत के मोबाइल फोन पार्ट्स चोरी करने के मामले में पुलिस ने कंपनी के इंजीनियर को मंगलवार को गिरफ्तार किया. इसी मामले में पुलिस ने 19 जुलाई को 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. हाल ही में पुलिस ने को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर मोबाइल कंपनी से चोरी किए गए करीब ढाई करोड़ रुपये कीमत के पार्ट्स बरमाद किए थे.
अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस-2 इलाके में स्थित सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अधिकारी दिनेश चंद्र ने थाना फेस-2 में 18 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी के गोदाम से 4 महीने से मोबाइल पार्ट्स चोरी हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दिल्ली के गफ्फार मार्केट में मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले गौरव सिक्का और टेंपो के ड्राइवर लवकुश, अशोक कुमार और अजय को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला था कि कंपनी के इंजीनियर विकास कुमार गर्ग कंपनी का माल ढोने वाले टेंपो चालकों से मिलकर पार्ट्स चोरी करवाता था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने विकास कुमार गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की गहन छानबीन जारी है.
यह भी पढ़ें: