ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक बंद मकान से इंजीनियर का शव बरामद हुआ है. जब पड़ोसियों को घर से बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर देखा तो अंदर इंजीनियर का शव पड़ा हुआ था. माना जा रहा है कि शव करीब 5-6 दिन पुराना है. शव से काफी दुर्गंध भी आ रही थी. मृतक की पहचान अनुभव के रूप में हुई है.


डीसीपी हरीश चन्दर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि डेल्टा- 1 सेक्टर में एक बंद मकान से बदबू आ रही है. लोगों ने देखा कि मकान के अंदर एक शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.


बताया जा रहा है कि इंजीनियर का अपनी पत्नी से विवाद भी चल रहा था. हालांकि शव के पास से शराब की बोतल भी पाई गई हैं. प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि अधिक शराब पीने से इंजीनियर की मौत हुई है. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है. वहीं, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.


ये भी पढ़ेंः


प्रयागराजः कोरोना वायरस से 110 और व्यक्ति संक्रमित, अब तक 312 की मौत

हरिद्वारः दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, घर में लूट के इरादे से किया था कत्ल