नई दिल्ली, एबीपी गंगा। England vs New Zealand वर्ल्ड कप 2019: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में नई इबारत लिख दी है। मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड से हुए रोमांचक मुकाबले में विश्वकप जीत लिया। यह मुकाबला इतना रोमांचक था कि सुपर ओवर तक गया और यहां भी दोनों टीमों के बीच मैच टाई हुआ लेकिन जैसा कि नियम है सुपर ओवर में चौके ज्यादा मारने के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।


लाइव अपडेट्स New Zealand vs England Match: 
- सुपर ओवर में मिली इंग्लैंड को मिली जीत, न्यूजीलैंड की हार
-  सुपर ओवर में इंग्लैंड ने बनाए 15 रन, अब न्यूजीलैंड की बारी
- अब सुपर ओवर से होगा फैसला
- टाई हुआ वर्ल्ड कप का मैच, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ने बनाए 50 ओवर में 241 रन
- इंग्लैंड को आठवां झटका, जिमी नीशम ने जोफ्रा का विकेट चटकाया
- इंग्लैंड को सातवां झटका, जिमी नीशम ने प्लंकेट का विकेट चटकाया
- इंग्लैंड को छठा झटका, क्रिस वोक्स का विकेट गिरा
- इंग्लैंड को पांचवां झटका, जॉस बटलर का विकेट गिरा
-  इंग्लैंड को चौथा झटका, ओएन मॉर्गन 9 रन बनाकर आउट
-  इंग्लैंड को तीसरा झटका, जॉनी बेयरस्टो का विकेट गिरा
- इंग्लैंड को दूसरा झटका, रॉस टेलर का विकेट गिरा
-  इंग्लैंड को पहला झटका, जेसन रॉय का विकेट गिरा
- इंग्लैंड को जीतने के लिए 242 रन का लक्ष्य, न्यूजीलैंड ने 8 विकेट गंवाए
- आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को आठवां झटका, आर्चर ने हेनरी का विकेट चटकाया
- न्यूजीलैंड को सातवां झटका, टॉम लेथम का विकेट गिरा
- न्यूजीलैंड को छठा झटका, डि ग्रैंडहोम का विकेट गिरा, 16 रन बनाकर आउट
- न्यूजीलैंड को पांचवां झटका, नीशम का विकेट गिरा
- न्यूजीलैंड को चौथा झटका, अंपायर ने रॉस टेलर को आउट दिया
- न्यूजीलैंड को तीसरा झटका, निकोल्स का विकेट गिरा, 55 रन बनाकर आउट
- न्यूजीलैंड को दूसरा झटका, कप्तान केन विलियमसन का विकेट गिरा
- न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे, 22वें ओवर में मिली सफलता
- 14वें ओवर में न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे, धीमे से बढ़ रही पारी
- सातवें ओवर में न्यूजीलैंड को पहला झटका, मार्टिन गप्टिल का विकेट गिरा
-  4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोरः 22 रन
- दो ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोरः 8 रन
- न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

कांटे की टक्कर
लॉर्डस मैदान पर न्यूजीलैंड और मेजबान इंग्लैंड के बीच हुए फाइनल में काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। जीत भले इंग्लैंड की हुई हो लेकिन आखिरी वक्त तक मैच में रोमांच बना रहा। इंग्लैंड ने पीछा करते हुए 50 ओवर में स्कोर बराबर किया। जिसके बाद सुपर ओवर का मुकाबला तय हुआ। इस ओवर में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 15 रन का लक्ष्य दिया। जिस न्यूजीलैंड ने हासिल कर लिया, इस तरह सुपर ओवर भी टाई हुआ और नियमों के मुताबिक ज्यादा चौके लगाने की वजह से इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।


इंग्लिश टीम पर दबाव
इस मुकाबले में दोनों ही टीमों पर दबाव साफ देखने को मिला। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड को ही विश्वकप के फाइनल में पहुंचने में 27 सालों का समय लग गया और आखिरकार इस बारे उसने ये विश्वकप अपने नाम कर दिखाया।


हैं तैयार हम- केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस वर्ल्ड कप में 2 शतक और दो पचासे जड़े हैं। वह टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हैं। केन विलियमसन ने आठ पारियों में 548 रन ठोके हैं। विलियमसन ने कहा है कि इंग्लैंड प्रबल दावेदार होने की हकदार है। लेकिन हम भी इस मैच के लिए तैयार हैं। सबसे अहम है कि हमारा ध्यान क्रिकेट पर रहे कि हम कैसा खेलना चाहते हैं। कोई भी किसी को भी हरा सकता है। मैच के दौरान आप पर कई दबाव होते हैं और हमें उन सभी से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।

इतिहास रच सकते हैं हम- इयोन मोर्गन
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के नाम इस विश्व कप में 362 रन हैं, जो उन्होंने नौ पारियों में बनाए हैं। 148 रन की पारी के साथ मोर्गन ने एक शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा हैं। इयोन मोर्गन ने कहा कि न्यूजीलैंड इस समय काफी अच्छी क्रिकेट खेल रहा है। उन्हें हराना मुश्किल होगा। रविवार वो दिन है, जब हम इतिहास रच सकते हैं। हालांकि कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है। ऐसे में जरूरी यह है कि हम अपने कदम जमीन पर ही रखें और आने वाली चुनौती का डटकर सामना करें।


लॉर्डस का रिकॉर्ड


54  वनडे इंग्लैंड ने यहां खेले, 24 जीते, 27 हारे, 2 टाई, एक बेनतीजा


5  वनडे न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर खेले, तीन जीते, एक हारा और एक मैच बेनतीजा रहा


3 मैच न्यूजीलैंड ने लॉर्डस में कुल इंग्लैंड से खेले, दो जीते, एक बेनतीजा रहा


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टॉ, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।


न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI- हेनरी निकल्स, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन(कप्तान) , रॉस टेलर, जेम्स नीशम, टॉम लाथम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर।