UP Board Paper Leak: यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा को स्‍थगित करना पड़ा है. ऐसे में बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ छात्रों में भी इसे लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि इन परीक्षाओं के बाद उन्हें आगे की प्रवेश परीक्षा की भी तैयारी करनी है. अगर ऐसे पेपर रद्द किए जाएंगे तो इसकी वजह से नतीजे भी देरी से आएंगे. इसका सीधा असर आगे की प्रतियोगी और प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारी पर पड़ेगा.


पेपर लीक होने से रद्द हुई परीक्षा


माध्‍यमिक शिक्षा परिषद उत्‍तर प्रदेश की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से 12 अप्रैल तक दो पालियों में सुबह 8 बजे से 11.15 बजे और दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक आयोजित हो रही है. गोरखपुर में 199 केन्‍द्रों पर 1 लाख 27 हजार 831 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. इंटरमीडिएट की परीक्षा में 60,793 परीक्षार्थियों को गोरखपुर के 199 केन्‍द्रों पर अंग्रेजी की परीक्षा दूसरी पाली में देनी थी लेकिन सेंटर पहुंचने के बाद पेपर लीक होने के होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया.


पेपर रद्द होने से भड़के छात्र

इस बारे में जब हमने गोरखपुर के बक्‍शीपुर में स्थित राजकीय जुबिली इंटर कालेज केन्‍द्र पर आए छात्रों से बात की तो उन्होंने कहा कि पेपर रद्द होने से वो काफी निराश हैं. छात्र आदित्‍य सिंह, अंकित यादव और अभय शर्मा ने कहा जब वो यहां परीक्षा देने आए तो उन्हें पता चला की परीक्षा रद्द हो गई है. इसके लिए जो भी दोषी है, उसके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करनी चाहिए. ये हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ है. परीक्षा देर से होगी तो रिजल्ट भी देरी से आएगा. जिससे उनकी आगे की पढ़ाई पर असर पड़ेगा. 


13 अप्रैल को दोबारा होगा पेपर


आपको बता दें यूपी बोर्ड की 12 क्लास का अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद प्रदेश के 24 जिलों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है. ये परीक्षा अब 13 अप्रैल को दोबारा कराई जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


UP Board Paper Leak: अंग्रेजी पेपर लीक मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, STF कर सकती है जांच


UP Board Paper Leak: इन 24 जिलों में रद्द हुई 12वीं क्लास की अंग्रेजी की परीक्षा, सरकार ने बताई यह वजह