Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के अंदर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों (Administrative Officers) के तबादले और फेरबदल किए हैं. उत्तराखंड सरकार ने 13 IAS अफसरों का ट्रांसफर किया है. इसके साथ ही 10 PCS अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. जिसके बाद प्रदेश में सचिव स्तर के अफसरों में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. कई अफसरों को नई जिम्मेदारी मिली है तो कई अफसरों के विभाग बदले गए हैं.
इन अफसरों के बदले विभाग
ट्रांसफर लिस्ट की बात करें तो IAS आनंद वर्धन से अपर मुख्य सचिव, राजस्व का प्रभार वापस ले लिया गया है. वहीं IAS शैलेश बगोली को भी सचिव कृषि और कृषक कल्याण के पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह पर बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव कृषि एवं कृषि कल्याण का पदभार सौंपा गया है. साथ ही सचिन कुर्वे को सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता से हटाकर सचिव राजस्व विभाग बनाया गया है. उधर IAS बृजेश पाठक को उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के पद से हटाकर सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Income Tax Raid: यूपी में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 22 जगहों पर आयकर विभाग ने मारा छापा
मनीष बिष्ट बने ऊधम सिंह नगर के SDM
उधर PCS अफसरों की बात करें तो मनीष बिष्ट को एसडीएम चंपावत के पद से ट्रांसफर किया गया है. मनीष बिष्ट को ऊधम सिंह नगर का एसडीएम बनाया गया है. वहीं अरविंद कुमार पांडे को सचिव मानवाधिकार आयोग का कामकाज सौंपा गया है. वहीं अब देहरादून जिलाधिकारी सोनीका अपनी मौजूदा जिम्मेदारी के साथ ही मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभालेंगी. इसके अलावा, आईएएस अधिकारी दीपेंद्र चौधरी सचिव प्रभारी शहरी विकास की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके साथ ही बड़े पैमाने पर अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग किए गए हैं.