ग्रेटर नोएडा. अनलॉक-5 में सिनेमा हॉल को भी खोलने का सिलसिला शुरू हो गया है. करीब 7 महीने बाद सिनेमाघरों को भी कोविड गाइडलाइन के तहत पूरी तरह से खोल दिया गया है. हालांकि अभी तक सिनेमाघरों में कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन फिर भी सिनेमाघरों में लोग पुरानी फिल्म देखने के लिए आ रहे हैं.


कोरोना संक्रमण को देखते हुए मनोरंजन अधिकारी जेपी चंद्र ने कई सिनेमाघरों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 ओमेक्स मॉल, अंसल प्लाजा सिनेमा हॉल, जीआईपी सहित कई सिनेमाघरों का अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया. मनोरंजन अधिकारी सबसे पहले निरीक्षण करने बीटा 2 सेक्टर में स्थित ओमेक्स कनॉट प्लेस सिनेमा हॉल पहुंचे. यहां उन्होंने कोविड-19 के नियमों का पालन सही तरीके से पाया गया. सिनेमा हॉल के अंदर प्रवेश करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी. उसके बाद सेनीटाइजर से हाथ साफ किए जा रहे थे. सिनेमाघर में लोगों की ज्यादा भीड़ ना हो सके, उसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए 2 गज की दूरी के लिए जगह-जगह फर्श पर निशान लगाए गए. मॉल के अंदर कहीं पर भी किसी प्रकार की गंदगी नहीं पाई गई.


कोविड नियमों में पास हुए सिनेमा हॉल
सिनेमा हॉल के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक सीट से दूसरी सीट पर निशान लगाए गई थे, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का फासला बना रहे. हालांकि अभी सिनेमा हॉल के अंदर फिल्म देखने वालों की संख्या कम पाई गई, लेकिन कोविड के मानक पूरी तरीके से सही पाए गए हैं.
मनोरंजन अधिकारी जेपी चंद्र ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के अंदर 15 सिनेमा घर हैं, जिनमें 10 सिनेमाघरों ने खोलने की एनओसी ली थी. अगर कोई भी सिनेमा संचालक कोविड नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:



आगरा: पीएम मोदी से बात करने के बाद प्रीति की बदल गई किस्मत, मदद के लिये डीएम पहुंचे घर


गोरखपुर: नौकरी और प्रॉपर्टी के विवाद में मां और भाई बने हैवान, हत्‍यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार