एबीपी गंगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि EPFO के पेंशनभोगियों के लिए सरकार ने अब एक नई सुविधा शुरी की है। इसके जरिए अब घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र दाखिल किया जा सकेगा। बता दें कि जो लोग ईपीएफओ के पेंशनभोगी हैं, उन्हें हर साल जीवन प्रमाण पत्र सब्मिट करवाना होता है। पहले ये काम ऑफलाइन होता था लेकिन अब ये काम ऑनलाइन भी हो जाएगा। जिसके जरिए आप घर बैठे ही प्रमाण पत्र सब्मिट कर सकेंगे।


यह सर्टिफिकेट एक साल तक के लिए वैलिड होता है। गौरतलब है कि देशभर में करीब 64 लाख लोगों हर साल ये प्रमाण पत्र सब्मिट करवाना पड़ता है। ईपीएफओ ने इन लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस सर्टिफिकेट को अब ऑनलाइन जमा करवाने की मंजूरी दे दी है।