Etah News: एटा जनपद में आज रिजर्व पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. डीआईजी अलीगढ मंडल दीपक कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर एटा एसएसपी उदय शंकर सिंह के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड की सलामी ली. इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त रिक्रूटों को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गयी. आज की पासिंग आउट परेड में 41वीं वाहिनी गाजियाबाद से 192 रिक्रूट आरक्षी आए थे.
192 रिक्रूट आरक्षियों को छह माह की ट्रेनिंग
रिक्रूट आरक्षियों को 6 माह के प्रशिक्षण में मुख्य रूप से साइबर क्राइम, कंप्यूटर और ड्रोन कैमरे संचालन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर एसएसपी एटा उदय शंकर सिंह ने रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग की बारीकियों को समझाया और कहा कि सभी पुलिस सेवा के लिए तैयार हैं. एटा के जिलाधिकारी अंकित कुमार सिंह और अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
नये दौर में बदल रहा क्राइम का पैटर्न-DIG
पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार ने कहा कि नये दौर में क्राइम का पैटर्न बदल रहा है. ऐसे में प्रशिक्षित रिक्रूट क्राइम को रोकने और विवेचना करने में सक्षम होंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस देश का सर्वोच्च बल है. ये बल हमेशा देश और समाज की सेवा, अपराध नियंत्रण करने में भूमिका का निर्वहन करता है. जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने प्रशिक्षण में सर्वोच्च अंक लाने वाले रिक्रूटों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
Auraiya News: औरैया में बाइक पर बैठे 7 लोग, ट्रैफिक नियम की उड़ी धज्जियां, देखें वायरल तस्वीर