Etah Fraud: उत्तर प्रदेश के एटा की अलीगंज तहसील में जल निगम में सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगार युवक युवतियों से रुपये ठगने का मामला सामने आया है. नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट में अलीगंज ब्लॉक के कर्मचारियों और अधिकारियों की भूमिका भी सामने आ रही है. इस मामले में अपर जिला अधिकारी प्रशासन के निर्देश पर अलीगंज थाना में एक एफआईआर हो चुकी है. 8 लोगों ने थाने में नौकरी के नाम ठगी की शिकायत की है. अब तक 70 लोगों से नौकरी के नाम पैसे लेने की बात सामने आ चुकी है.


ये रैकेट खुद एटा जल निगम में कार्यरत बताकर हर ग्राम पंचायत में पानी की टंकी के संचालन के लिये दो ऑपरेटर, एक महिला स्वास्थ्य मित्र और एक सुपर वाइजर की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता था. इस गिरोह ने अब तक 70 बेरोजगार युवक-युवतियों से 21 लाख से अधिक रुपये ठग लिए हैं. ठगी के इस गिरोह में मुख्य रूप से आजम खान, रूबी शाक्य और नेपाल सिंह नाम के आरोपियों के नाम सामने आए हैं. इनके अलावा कुछ अन्य लोग और अलीगंज ब्लॉक में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी भी इसमें शामिल हों सकते हैं. 


पैसे वसूली के दो वीडियो भी आए सामने


लोगों को भरोसा दिलाने के लिए आरोपी अलीगंज ब्लॉक में ही मीटिंग करता था और बेरोजगारों को भी वहीं बुलाकर नौकरी लगवाने का झांसा देता था. इस पूरे मामले में नौकरी दिलवाने के लिए वसूले गए रुपयों को देते हुए अभी तक दो वीडियो भी सामने आये हैं जिसमे आजम खान और रूबी शाक्य साफ तौर पर रुपये लेते हुए, गिनते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये गिरोह सरकारी जल निगम में ऑपरेटर और महिला स्वास्थ्य मित्र की नौकरी लगवाने के लिये 30-30 हजार रुपये और सुपर वाइजर के पद के लिये प्रत्येक व्यक्ति से 70 हजार रुपये वसूलता था. 


पुलिस ने शुरू की मामले की जांच


एटा के जिला अधिकारी के आदेश पर 20 फरवरी को अलीगंज थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एफआईआर के बाद और भी कई लोग सामने आने लगे हैं. गुरुवार को 8 लोगो ने सामने आकर इस रैकेट के खिलाफ संयुक्त रूप से तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 


इस मामले पर अपर जिला अधिकारी अलोक कुमार ने कहा कि इस मामले में ठगी का शिकार हुए लोग हमारे पास लिखित शिकायत लेकर आये थे. इसमें जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं जल निगम ग्रामीण देवेंद्र कुमार ने कहा कि यहां कोई ऐसी भर्ती नहीं हो रही है. कुछ लोग फर्जी तरीके से नौकरी के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं. इनसे सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने अपील की कि ऐसे लोगों के झांसे में न आएं. 


ये भी पढ़ें- Watch: गैंग्स ऑफ गोरखपुर! लड़कियों में जमकर मारपीट, बाल पकड़कर थप्पड़ों की हुई बरसात