UP News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में अवागढ़ थाना क्षेत्र व कस्बा में आज रात एक 5 साल की बच्ची की अगवा कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एटा के एसएसपी और एएसपी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया है. मृत बच्ची का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है उसके बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी.
दरअसल अवागढ़ कस्बे में गारमेंट्स व्यवसाई प्रवीण गुप्ता की 5 वर्षीय पुत्री जिज्ञानषी का शव रात 9.30 बजे के लगभग संदिग्ध अवस्था में रामप्यारी नर्सिंग होम के पीछे एक्सपेलर के पास खाली प्लाट में मिलने से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गयी. मासूम बच्ची की अचानक लाश मिलने की सूचना पर कस्बे के सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी.
घर से सामान लेने बाहर निकली थी बच्ची
सूचना मिलते ही एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. घटना की सूचना पर व्यवसाई के आवास पर कस्बे के व्यवसायियों की भारी भीड़ मौजूद हो गयी. लड़की के पिता प्रवीण ने बताया कि एक घंटे पहले उसकी बेटी गायब हो गयी थी, बाद में ढूंढने पर लोगों ने बताया कि बाईपास के पास एक लड़की की लाश पड़ी है. देखने पर पता चला कि ये उनकी ही बेटी है.
बताया जाता है कि ये 5 साल की लड़की शाम लगभग 6.30 बजे अपनी दुकान में अपने दो भाइयों के साथ रोज की तरह गयी थी. वहां से रुपये लेकर कुछ खाने की चीज लेकर वो घर चली गयी, जबकि उसके दोनो भाई दुकान में ही रह गए. घर जाकर लड़की ने लायी गयी चीज खा ली और फिर घर से 10 का नोट लेकर रात लगभग 7.30 बजे दुकान से कुछ खाने की चीज लेने गयी, पर इस बार वो दुकान में समान लेने नहीं पहुंची. वो गायब हो गयी. इसके बाद जब लड़की देर तक नहीं पहुंची तो घर वालों ने ढूंढना शुरू किया. इस बीच रात लगभग 9.30 बजे लड़की की लाश राम प्यारी हॉस्पिटल के पास एक्सपेलर के पास खाली पड़े एक प्लाट में मिली.
दुष्कर्म की घटना से इनकार नहीं- अपर पुलिस अधीक्षक
अलीगढ़ मंडल के डीआईजी दीपक कुमार ने जानकारी दी कि एसएसपी एटा ने उनको बताया कि इस मामले में रेप की कोई घटना नहीं लगती लेकिन पोस्ट मार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि रात 7.30 बजे के लगभग घर से गायब हो गयी और फिर ढूंढने के बाद रात 9.30 बजे के लगभग उसकी लाश मिली है. मृत लड़की के चेहरे पर थोड़ी बहुत इंजरी है. उन्होंने कहा कि वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगी. दुष्कर्म की घटना से भी इनकार नही किया जा सकता. उन्होंने बताया कि इसमे कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है. इस मामले में फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर घटना के सबूत एकत्रित किये हैं.
यह भी पढ़ें-