Etah News: एटा प्रशासन ने अवैध रूप से चल रही बसों का किया पर्दाफाश, एसडीएम ने दी ये बड़ी जानकारी
Etah: एटा जिला प्रशासन ने रविवार को एक बड़ा अभियान चलाकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के स्थान पर फर्जी बसे चलवाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है.
UP News: एटा (Etah) जिला प्रशासन ने रविवार को एक बड़ा अभियान चलाकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh Parivahan Nigam) की बसों के स्थान पर फर्जी बसे चलवाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है. ये परिवहन माफिया रोडवेज बस की तरह उसी रंग में बसों को बनवाकर लंबे-लंबे रूटों में चलवाते थे. ये माफिया उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को करोड़ों रुपये का चूना लगाते थे.
कितनी बसें पकड़ी गई
एटा के जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के आदेश पर एटा प्रशासन ने अवैध रूप से चल रही बसों का पर्दाफाश किया. ये बस रोडवेज की तरह रंग कराकर प्राइवेट में चला रहे थे. जिसका की प्रशासन ने पर्दाफाश किया है. जिला प्रशासन के एडीएम द्वारा टीम गठित कर रैकेट का पर्दाफाश किया गया. इस दौरान कुल 12 ऐसी बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
क्या बोले एसडीएम
इस संबंध में एसडीएम विवेक राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा एक टीम गठित की गई थी. जिसमें एसडीएम विवेक राजपूत और यातायात सब इंस्पेक्टर को नामित किया गया था. अपेक्षा यह की गई थी कि रोडवेज के आगे पीछे जो बसें खड़ी होती हैं रोडवेज की तरह कैमोफलास्ट करके रोडवेज की तरह पेंट करके हू ब हू उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तरह दिखती हैं. उनको डग्गेमारी से चलाया जाता है. जिससे करोड़ो रूपये के राजस्व की भी हानि होती है. जो यात्री आते जाते हैं वह इसी भ्रम में रोडवेज की बस समझ कर बस में बैठ जाते हैं.
कितनी बस हुई सीज
उन्होंने कहा कि आगे चल कर यात्रियों को असुविधा होती है. ऐसी बसों पर आज कार्रवाई की गई है. जिसके तहत बसों को पकड़ा गया है. जिसमें पांच बसें ऐसी थीं जोकि बिल्कुल रोडवेज की तरह पेंटेड थी. रेड और वाइट कलर में उनको सीज करके मंडी चुंगी तक पहुंचाया गया है. वहां पर वह सीज है और बाकी कुछ बसें ऐसी हैं जिनके ड्राइवर छोड़कर भाग गए थे. वहीं पर खड़ी कर कर भाग लिए थे. ऐसी कुछ बसों का चालान भी हुआ है जिसमें तीन बसे आपके जो मंदिर है कासगंज पुल के पास, वहां पर चालान कटे हैं. कुछ तीन बसों के ठंडी सड़क पर क्योंकि वह पेट्रोल पंप के पास यथा स्थान पर खड़ी रहती थी. जिससे अनावश्यक जाम लगता था उनके भी उसमें चालान कटे हैं. सात बसों के ओवरऑल चलन कटे हैं, पांच बसें सीज की गई हैं.
ये भी पढ़ें-
UP News: दोबारा मुख्यमंत्री बनते ही एक्शन में योगी आदित्यनाथ, मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज हुआ गैंगस्टर का मुकदमा