Etah News: दुल्हन देखने आए लड़के को शादी से मना करना पड़ा महंगा, लाठी दिखाकर दी गई ये सजा, जानें पूरा मामला
Etah News: इसको लड़की वालों ने और पूरे गांव ने अपना अपमान माना. फिर क्या था? डंडे के दम पर भय दिखाकर लड़का मुकेश और उसके पिता से पूरे गांव वालों के पैर छुलवाये.
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में लड़की देखने के बाद शादी से इंकार करने पर गांव वाले नाराज हो गए. गांव वालों का गुस्सा इसपर बढ़ गया कि लड़के ने लड़की और उसकी मां, बुआ आदि से पैर भी छुलवा लिए और बाद में शादी से मना कर दिया. इसको लड़की वालों ने और पूरे गांव ने अपना अपमान माना. फिर क्या था? डंडे के दम पर भय दिखाकर लड़का मुकेश और उसके पिता से पूरे गांव वालों के पैर छुलवाये. हैरनी की बात तो ये है कि दिन दहाड़े बंधक बनाकर डंडे के बल पर लड़के से जबरन पूरे गांव के पैर छुलवाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद भी एटा पुलिस इस मामले से अनजान बनी हुई है और अभी तक इस मामले की रिपोर्ट तक नहीं लिखी गयी है.
क्या था मामला
मामला एटा जनपद के थाना अवागढ़ के मंडपुरा गांव का है. यहां जनपद अलीगढ़ के कंचनपुर से लड़की देखने के लिए दो गाड़ी भरकर 23 लोग आए थे. लड़की देखने के बाद लड़के द्वारा शादी से मना करने पर बवाल हो गया. लड़की वालों ने इसे अपना अपमान समझा और कहा कि लड़के ने लड़की, उसकी मां, बुआ और अन्य परिजनों से पैर भी छुलवा लिए इसलिए अगर ये शादी करने से मना करता है तो इसे पूरे गांव के पैर छूने होंगे. फिर क्या था जिस लड़के और उसके परिजनों की खातिर सत्कार हो रहा था उसकी जगह लड़की पक्ष के लोगों के हाथों में लाठी डंडे आ गए.
गांव की इज्जत बचाने के लिए
उस लड़के को बंधक बनाकर भय दिखाकर इज्जत की खातिर पूरे गांव के लोगों के पैर छुलवाये गए. वो गिड़गिड़ाता रहा और अपने बेकसूर होने के सबूत देता रहा लेकिन गांव वालों ने उसकी एक न सुनी. गांव वालों का मानना था कि लड़के के और उसके पिता आदि के पैर छूने से गांव की इज्जत चली गई. अब इज्जत वापसी के लिए उल्टे लड़के से पूरे गांव के महिला पुरुषों के पैर छुलवा कर माफी मांगने से ही गांव की इज्जत बच सकती है .
लड़की के ममेरे भाई ने क्या कहा
इस पूरे मामले में लड़की के ममेरे भाई सुखवीर से पूछा गया तो उसने बताय कि हम लड़का देखकर आये थे. इसके बाद लड़के वालों की तरफ से लड़का सहित 23 लोग लड़की पसंद है कहकर लड़की की गोद भरने आये. उसके लड़के ने कह दिया कि हमें लड़की पसंद नहीं है और हम शादी नहीं करेंगे. इसी बात पर बवाल हो गया. बाद में लड़की के ममेरे भाई सुखवीर ने लड़के पर दहेज के लिए 5 लाख रुपये, सोने की जंजीर, अंगूठी, मोटरसाइकिल मांगने का आरोप लगाया और कहा कि हम लोग गरीब हैं, इतना दहेज नहीं दे सकते इसलिए लड़का शादी से मना कर रहा है. जबकि लड़के ने दहेज मांगने के आरोप को सिरे से खारिज किया है.
लड़के ने क्या कहा
लड़के मुकेश ने बताया कि उसे लड़की पसंद नहीं थी लेकिन गाव वालों ने और लड़की के परिजनों ने दवाब बना रहे थे. अब मैं इस लडक़ी से शादी नहीं करूंगा. जब उससे कहा गया कि लड़की, उसकी मां और अन्य परिजनों से तुमने पैर भी छुलवा लिए तो लड़के ने कहा कि मैंने लड़की से पैर नहीं छुलवाये, लड़की की मां या कोई बुआ थीं उंन्होने अपने आप पैर छुए थे और उसकी एवज में मुझसे भी इन्होंने पूरे गांव के पैर छुलवा कर माफी मंगवा ली. इस पूरे मामले की दोनो पक्षो में से किसी ने थाने में शिकायत नहीं की.
एफआईआर तक दर्ज नहीं
जब इस मामले के बारे में पुलिस से पूछा गया तो एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने कहा कि इस प्रकार की कोई शिकायत अभी तक थाने में नहीं आई है यदि कोई शिकायत आती है तो इसपर कानूनी कार्रवाई करेंगे. आज इस घटना को दो दिन बीत जाने के बावजूद एटा पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर तक दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा है.