UP Election 2022: अखिलेश यादव के ठग वाले ट्वीट पर बीजेपी नेता का पलटवार, कह दी बड़ी बात
Atal Garg in Etah: अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) के ठग वाले ट्वीट (Tweet) पर बीजेपी नेता अतुल गर्ग (Atal Garg) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को तुलनात्मक बात करनी चाहिए.
Atal Garg Reaction on Akhilesh Yadav Tweet: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर सियासी दल एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) ने यूपी सरकार पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि ये जुमलेबाज सरकार है. यही नहीं, उन्होंने कहा कि नहीं चाहिए ऐसी सरकार जिसका सच है, ठग का साथ, ठग का विकास, ठगका विश्वास, ठग का प्रयास. अब अखिलेश यादव के इस बयान पर बीजेपी नेता अतुल गर्ग (Atal Garg) ने पलटवार किया है.
तुलनात्मक बात करें अखिलेश यादव
अतुल गर्ग ने कहा कि अखिलेश का ये ट्वीट दुखद है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव तुलनात्मक बात करें. सैफई के बराबर में एटा में जो आंकड़े हमने प्रस्तुत किए हैं, उन आंकड़ों के आगे अपने आंकड़े बताएं कि उन्होंने कितने लोगों के मकान बनाए? कितने लोगों को पेंशन दी? कितनी बच्चियों का विवाह कराया? कितने लोगों का राशन कार्ड बना? कितने लोगों का गेंहू, चावल खरीदा गया? कहीं कुछ तो बताएं वो? उन्होंने ये भी कहा कि ''मैं अभी यही कहूंगा कि तुलनात्मक अध्ययन के जरिए अखिलेश को अपनी बात कहनी चाहिए.''
विकास की गंगा बह रही है
इससे पहले मंत्री अतुल गर्ग ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साढ़े चार साल पूर्ण होने पर एटा जिले में इस दौरान कराए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि इन साढ़े चार सालों में एटा में मकान, किसानों को पेंशन, 70 हजार श्रमिक कार्ड, एक लाख बिजली के कनेक्शन, वृद्धा अवस्था पेंशन सहित अन्य पेंशन 50 हजार, कई लाख लोगों को पहली बार राशन कार्ड, सड़कों का निर्माण, मेडिकल कॉलेज आदि की सौगात दी हैं. उन्होंने कहा कि विकास की गंगा बह रही है.
ये भी पढ़ें: