UP Politics: बीजेपी की केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी महासम्पर्क अभियान के तहत बीजेपी (BJP) के पूर्व राष्ट्रीय सचिव और एटा (Etah) लोकसभा के प्रभारी हरजीत सिंह ग्रेवाल (Harjit Singh Grewal) एटा पहुंचे, जहां उन्होंने यूपी के योगी मॉडल (Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, देश के लिए उत्तर प्रदेश अब मॉडल बनता जा रहा है. वहीं उन्होंने अमेरिका में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मुस्लिमानों पर दिए गए बयान पर भी निशाना साधा और कहा कि सभी चीजों पर जवाब देने जरूरी नहीं है, राहुल गांधी को भगवान सद्बुद्धि दे.
बीजेपी नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने राहुल गांधी द्वारा मुसलमानों और अल्पसंख्यकों पर दिए गये बयान पर कहा, "राहुल गांधी को भगवान सद्बुद्धि दें, उनकी सभी चीजों के जवाब देना ठीक नहीं है. राहुल गांधी ने तो ये भी कहा कि गुरुनानकदेव थाईलैंड गए थे पर गुरुनानक देव कभी भी थाईलैंड नहीं गए. हिंदुस्तान का मुस्लिम डरा हुआ है वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मुस्लिम आबादी इसी देश में बढ रही है, पाकिस्तान में सिख और हिन्दू ख़त्म हो रहे हैं. अफगानिस्तान से सिख और हिन्दू पलायन कर गए, बिलकुल खत्म हो गए, ईसाई भी चले गए, कहां है डर, यहां मुस्लिमों की आबादी बढ रही है.
'राहुल गांधी देश को बदनाम कर रहे हैं'
बीजेपी नेता ने कहा, राहुल गांधी तो प्रधानमंत्री की बात करते हैं, मेरे साथ ही बैठकर बहस कर लें, उनको कुछ मालूम ही नहीं बस ऐसे ही बोलते रहते हैं. ऐसे काम नहीं चलेगा. राहुल गांधी विदेश में जाकर प्रधानमंत्री के बारे में गलत बोलते हैं. प्रधानमंत्री की बात यहां देश में करें, विदेश जाकर क्यों ऐसी बातें करते हैं. आपकी बातों को लेकर पाकिस्तान देश को बदनाम करता है. आप देश की सरकार को देश को बदनाम करने में लगे हुए हैं. ये बहुत बड़ा गुनाह कर रहे हो, पहले देश को लूटा अब उनके मंचों पर जाकर ये काम करने लग गए.
अडानी मामले पर बीजेपी नेता ने कही ये बात
वहीं अडानी मामले में पूरे विपक्ष द्वारा जेपीसी की मांग पर हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा, ये लोग हर मुद्दे पर जेपीसी की मांग करते हैं. देश के लिए जो काम प्रधानमंत्री या सरकार कर रही है वो आज से पहले क्या सरकारों ने किया है? अगर उसमें कोई गलत चीज दिखाई देती अडानी की तो उसमें जरूर कार्रवाई होती. देश हित में जो हो रहा है किसी अडानी वडाणी से मतलब नहीं है.
पहलवानों के प्रदर्शन पर दिया बयान
ब्रजभूषण शरण सिंह के मामले पर बीजेपी नेता ने कहा, हमारी सरकार सुप्रीम कोर्ट को मानती है, इंदिरा गांधी की सरकार की तरह हम इमरजेंसी तो नहीं लगाते. हम तो कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट को मानेंगे, हमारे खिलाफ भी फैसला देगा तो उसको भी मानेंगे. एससी ने जो कहा उसे मान लिया, यही तो डेमोक्रेसी की खूबी है. इस बीच बीजेपी नेता ने कहा, पंजाब में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ होती है, यूपी को रोल मॉडल मानते हैं यदि पंजाब में आगे बीजेपी की सरकार बनी तो उसका कारण योगी जी होंगे. उन्होंने कहा कि देश के लिये उतर प्रदेश मॉडल बनता जा रहा है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: BJP सांसदों की रिपोर्ट पर स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- 'एक-एक कर खुलेगी इनकी पोल, खोलेंगे इनके काले चिट्ठे'