BJP MLA Vipin Varma: यूपी के एटा की सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विपिन वर्मा डेविड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो यूपी रोडवेज की बस को धक्का लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी विधायक एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने रोडवेज को गड्ढे में फंसा देखा, जिसके बाद वो अपनी गाड़ी से उतरे और बस को धक्का लगाने लगे. इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया.
ये घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है जब बीजेपी विधायक विपिन वर्मा अपने परिवार के साथ आगरा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. जब उनकी गाड़ी थाना अवागढ के वसुंधरा इलाके के पास पहुंची जहां कासगंज डिपो की रोडवेज बस गड्ढे में फंसी हुई थी. बस आगे की ओर बढ़ नही पा रही थी. जिसकी वजह से गाड़ियों की आवाजाही में काफी दिक्कतें हो रही थी.
बीजेपी विधायक ने लगाया रोडवेज़ बस को धक्का
विपिन वर्मा ने जब बस को बीच सड़क में फंसा देखा तो वो अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और पार्टी कार्यकर्ताओं व सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर बस को धक्का लगाने लगे. जिसके बाद दूसरे लोग भी उनके साथ जुड़ते चले गए और बस को धक्का लगाने लगे. जिसके बाद बस आगे की ओर बढ़ी और उन्होंने बस को धक्का लगाते हुए साइड में लगवा दिया, जिसके बाद जाम खुला और गाड़ियां आगे बढ़ सकीं और जाम खुल गया.
सदर विधायक विपिन वर्मा जब बस को धक्का लगा रहे थे, तभी वहां मौजूद किसी शख्स ने उनका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. लोग बीजेपी विधायक के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि एक जनप्रतिनिधि को ऐसा ही होना चाहिए और हमेशा जनता की मदद के लिए आगे रहना चाहिए.
कुलदीप सिंह सेंगर को मिली 20 दिसंबर तक की अंतरिम जमानत, हाईकोर्ट ने रखी ये शर्तें