UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में जैसे जैसे तेजी आती जा रही है बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंकती जा रही है. इसी क्रम में आज बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने बीजेपी पदाधिकारियों को जीत का मंत्र दिया और एटा नगर में घर घर जाकर वोट मांगे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि करहल विधानसभा का चुनाव प्रचार होने के नाते मैं गारंटी से कह रहा हूं कि अखिलेश यादव चुनाव हार रहे हैं.


गारंटी से कह रहा हूं अखिलेश हार रहे-अनिल 
अनिल जैन ने एटा पहुंचकर बीजेपी के पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देते हुए कार्यकर्ताओं के साथ बाजार में जाकर एटा सदर विधानसभा के लोगों से बीजेपी के लिए में वोट की अपील की. मैनपुरी, एटा फिरोजाबाद लोकसभा के बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने कहा की करहल विधान सभा भी मेरे क्षेत्र में आती है. मैं गारंटी से कह रहा हूं कि करहल से अखिलेश यादव चुनाव हार रहे हैं. इस बात को आप 10 मार्च को देख लेना.


जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली-अनिल 
राम गोपाल यादव के अखिलेश की सरकार आने पर राम मंदिर जल्दी और भव्य बनने और चंदा चोरी भी नही होंने के बयान पर उन्होंने कहा कि "ये तो मुंह में राम बगल में छुरी वाले लोग हैं. इस समय इनको राम याद आ रहे हैं लेकिन छुरी इनके बगल में है. जनता ने अब छुरी देख ली है इसलिए इनके बहकाबे में आने वाली नहीं है.


पहले भी दो लड़के चले थे-अनिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिजनौर में फिजिकल रैली मौसम खराब होनें के कारण निरस्त होने पर जयंत चौधरी के ट्वीट बिजनौर का मौसम तो ठीक है पर बीजेपी का मौसम खराब है पर अनिल जैन ने कहा कि "ये कोई कहे कि बीजेपी का मौसम खराब है तो 10 मार्च को देख लेना. 300 से ज्यादा सींटे प्रदेश में आएंगी. उन्होंने कहा कि पहले भी दो लड़के चले थे और इनसे शायद बड़े बड़े दो लड़के थे.


अनिल जैन ने कहा, 2017 में पहले दो फेज में लग रहा था कि सरकार बना ले जाएंगे लेकिन अंत में पहली फेज में भी हम 200 से ज्यादा सीटें जीतकर आये थे. वही स्थिति अब होने वाली है. उन्होंने आज एटा में बीजेपी संगठन की बैठक में जीत का मंत्र देने के बाद एटा नगर में घर घर जाकर वोट मांगे.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: ओवैसी ने योगी और मोदी पर जमकर साधा निशाना, अपनी सुरक्षा को लेकर कही ये बात


UP Election 2022: केवल 1 सीट मिलने पर छलका शिवपाल का छलका दर्द, बोले- अब अखिलेश से होगा मेरा कम्पटीशन