Etah News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जिस फ्री राशन वितरण की योजना को दुबारा बीजेपी (BJP) की सरकार बनाने का श्रेय जा रहा है उसी योजना में एटा के राशन माफिया घोटाला करके गरीबों के मुंह का निवाला छीन रहे हैं. एटा जनपद के अलीगंज में कोटा डीलरों की गोदाम से ही कम राशन देने की शिकायतों पर फर्रुखाबाद (Farrukhabad) के सांसद मुकेश राजपूत (MP Mukesh Rajput) और एटा के बीजेपी जिला अध्यक्ष संदीप जैन ने एक गोदाम पर अचानक छापा मार दिया तो राशन माफियाओं की हकीकत खुलकर सामने आ गई.


मामले में ये पता चला कि जब राशन को गोदाम से ही कोटा डीलरों को तौल में कम दिया जाता है तो वे कैसे उपभोक्ताओं को पूरा राशन दें. इस मामले में सांसद ने एटा डीएम अंकित कुमार अग्रवाल से कार्रवाई करने की मांग की है. सांसद मुकेश राजपूत अनुसार मौके पर गोदाम से कोटा डीलरों को ट्रैक्टर पर लादकर भेजा जा रहे गेंहू की बोरी में 50 किलो की जगह 44,45,42 किलो मिला, जबकि चावल की बोरी में 43,44,45,46 किलो मिला, हालांकि उनको ये 50 किलो करके दिया जाता है.


"अच्छे शासन और मुफ्त राशन की वजह से दोबारा सत्ता में आई बीजेपी"


सांसद मुकेश राजपूत ने कहा, "ये सरकार अच्छे शासन और मुफ्त राशन के लिए दोबारा से सत्ता में आई है. मैं चाहूंगा कि गरीबों का जो निवाला है, वो गरीबो तक पहुंचे, कोई बीच में इधर-उधर न कर पाए. सांसद ने कहा कि यहां के गरीब लोगों को पूरा का पूरा राशन मिले ये हम लोग सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रयास ये हो रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से सीधे-सीधे राशन कोटेदार तक पहुंचेगा, ये गोदाम का सिस्टम ही बंद हो जाएगा, जहां ये गड़बड़ हो रही है."


डीएम ने सीसीटीवी कैमरे लगवाने के दिए निर्देश


वहीं एटा के जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने फोन पर बताया कि उन्होंने पिछले दिनों जनपद के राशन गोदामों का निरीक्षण किया था, जिसमें कुछ गोदामों की तोलने वाली मशीन खराब पाई गई थी, उन सबको 25 अप्रैल तक ठीक करवाने के निर्देश दिए गए हैं. जिला अधिकारी ने बताया कि हर गोदाम पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे पारदर्शिता से काम हो सके. उन्होंने कहा कि यदि किसी कोटा डीलर को गोदाम से तौल में कम राशन दिया जा रहा है तो वो उसकी शिकायत करें तो उनको पूरा राशन दिलवाया जाएगा और कम देने वाले पर कार्रवाई की जाएगी.


कम राशन मिलने पर करें शिकायत: डीएम


उन्होंने कहा कि गोदाम से यदि राशन कम मिल रहा है तो इसका ये अर्थ नहीं कि कोटेदार को ये अधिकार मिल गया कि वो भी उपभोक्ताओं को कम राशन दे. उस कोटा डीलर को गोदाम से कम राशन देने वाले की शिकायत करनी चाहिए और शिकायत पर उसको पूरा राशन गोदाम से दिलवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोटेदार अपना ट्रैक्टर या ट्रक राशन लेने से पहले धर्म कांटा पर तुलवाए और राशन लेने के बाद भी यह काम करे, यदि कम निकल रहा है तो उसकी शिकायत करें


ये भी पढ़ें-


UP: दिल्ली में हुई पत्थरबाजी पर BJP सांसद साक्षी महाराज ने दिया बड़ा बयान, बोले- 'मैं इसको पत्थर जिहाद का नाम दूंगा'


UP News: फर्रुखाबाद में सपा नेता के आलीशान बारात घर पर चला सरकारी बुलडोजर, ये रही वजह