Etah News: मिशन 2024 के तहत बीजेपी ने उन बूथों पर पूरी ताकत झोंक दी है जहां 2019 में बहुत कम वोट मिले थे. इसी कड़ी में आज एटा से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह ने जाटव पुरा में बूथ सशक्तिकरण की बैठक की. बैठक में महिलाओं ने सांसद के सामने बढ़ती महंगाई, राशन, सिलेंडर आदि का मुद्दा उठाया. सांसद राजवीर सिंह कार्यकर्ताओं की बैठक बूथ को मजबूत करने और मतदाताओं से 2024 में बीजेपी को वोट की अपील करने आये थे. उन्होंने बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत आयोजित बैठक में सरकार की योजनाएं और फायदे गिनवाए.
सांसद ने की BJP को वोट करने की अपील
उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीबों को 51 हजार रुपये की सहायता मिलती रहे, आप चाहते हैं कि देश में कानून का राज स्थापित हो सके, आप चाहते हैं कि मां और बेटियों की इज्जत सुरक्षित रहे तो एक बार बीजेपी को वोट देने का विचार कीजिये. उन्होंने कहा कि 2024 में शानदार जीत का संकल्प आज हम लोग लें और सरकार की योजनाओं का लाभ जारी रहने के लिए जरूरी है कि बीजेपी को वोट दें. मीडिया को सांसद ने बताया कि विधायक, नेता, पदाधिकारी सब लोग जानना चाहते हैं कि कुछ बूथों पर हमारी हार का कारण क्या रहा है.
बैठक में महिलाओं ने उठाया महंगाई का मुद्दा
उन कारणों का समाधान किया जाएगा. उन्होंने बैठक में बहुत अच्छा रिस्पॉंस मिलने का दावा किया और कहा कि आज बड़ी संख्या में लोगों ने बीजेपी ज्वाइन किया है. हालांकि बूथ की बैठक में शामिल महिलाओं ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए सांसद से पूछा कि 500 रुपए में क्या क्या कर लेगा? सांसद ने उत्तर देते हुए कहा कि महंगाई तो अप डाउन होती रहती है. सांसद ने महंगाई पर महिलाओं के सवाल के दौरान मीडिया को कैमरा बंद करने को कहा. बैठक के बाद ईश्वरी देवी ने कहा कि हमारे पढ़े लिखें बच्चे हैं. हमारी बहू ने जीएनएम कर लिया है, नौकरी कहीं नहीं मिल रही है. हम मेहनत मजदूरी करके खाते हैं. इतनी महंगाई में हम कैसे संतुष्ट होंगे?
एक अन्य महिला राजकुमारी ने बताया कि पहले तो सिलेंडर फ्री बांटे और अब सिलेंडर इतना महंगा कर दिया है कि गरीब आदमी कहाँ से खरीदे? पहले खूब राशन खाया, खूब रिफाइंड खाया, खूब मोटे कर दिए राशन रिफाइंड खिलाके के, अब राशन कार्ड ही छीन लिया. अब बताओ अब क्या खाएंगे? आजकल गरीब आदमी के पास थोड़ी सी प्रॉपर्टी है तो राशन कार्ड भी जमा कर लेते हैं. हमारे घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं करता है. बैठक में भाग लेने वाली एक अन्य महिला ममता कहती हैं कि हमें योजना का कोई लाभ मिला नहीं है. सिलेंडर 1050 रुपये का हो गया है, हम गरीब आदमी हैं, कहाँ से लायें, बेरोजगार हैं, कोई कमाने वाला नहीं. महिलाओं ने एक स्वर में बीजेपी के बजाए मायावती को वोट देने की बात कही.