Etah News: कारोबारी संदीप गुप्ता के हत्यारों पर कार्रवाई को लेकर योगी के मंत्री बोले- सात पीढ़ियां याद करेंगी
नंद गोपाल नंदी ने कहा कि संदीप गुप्ता के हत्यारे अपराधी कितने भी ताकतवर हों, कितना भी पैसे वाले हो वो किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे.
Etah News: एटा जिले के बड़े कारोबारी संदीप गुप्ता की अलीगढ़ में हुई निर्मम हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी एटा के अलीगंज स्थित संदीप गुप्ता के आवास पर पहुंचे और उन्होंने मृत संदीप गुप्ता के परिजनों से बन्द कमरे में बात कर सारी बातें अपनी डायरी में नोट कीं. उसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए संदीप गुप्ता के हत्यारों के एनकाउंटर के संकेत दिए.
आने वाली पुस्तें याद करेंगी- नंदी
नंद कुमार नंदी ने कहा कि संदीप गुप्ता के हत्यारे अपराधी कितने भी ताकतवर हों, कितना भी पैसे वाले हो वो किसी भी दशा में बक्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी सभी की मांग है कि अपराधियों के खिलाफ इतनी कठोर कार्रवाई हो कि उनकी सात पुस्तें याद करें, उनकी आने वाली नस्लें याद करें. ऐसी घटना में परिवार कैसे व्यथित होता है ये मैं समझ सकता हूं.
मंत्री ने कहा कि अभी लोकल स्तर पर एसएसपी या डीआईजी या एडीजी से बात करने से इतना कुछ नहीं होगा. मैंने घर परिवार के साथ बैठकर शांति से सबकुछ समझा है और पेपर पर लिखकर अपने पास रखा है. मैं इस बात से मुख्यमंत्री को अवगत कराऊंगा और इस बात को पूरा प्रदेश जानता है कि माननीय मुख्यमंत्री जी अपराधियों को कठोर से कठोरतम सजा देने में कभी पीछे नहीं रहे हैं. मैं इतना ही कह सकता हूं कि ऐसी कार्रवाई होगी कि इनकी आने नस्लें, सात पीढ़ियां याद करेंगी.
इशारों में ही समझो-नंदी
मंत्री ने कहा कि, इस मामले में दो आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है फिर भी मैं बात करूंगा कि टीम लगाकर चारों तरफ से ऐसी घेराबंदी की जाए कि या तो वो खुद सरेंडर करे नहीं तो जो उन्होंने किया है वैसे ही उनको भुगतना पड़े, बस इसको इशारों में ही समझो. कार्रवाई भी ऐसी हो कि नजीर बने और कोई भी इस तरह का काम करने से पहले हजार बार सोचे.
ये भी पढ़ें:
Omicron Variant को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा, लोगों से की ये अपील