(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Eath News: कारोबारी संदीप गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग, जानें क्या की मांग
Eath News: भारी बरसात और कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों लोग हाथों में तख्तियां लेकर रविवार को कारोबारी संदीप गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी और उनको फांसी देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर पड़े.
Sandeep Gupta Murder: एटा जिले के बड़े कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या के 12 दिन बाद भी वास्तविक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके विरोध में रविवार को एटा के व्यापरियों और आम नागरिकों का आक्रोश फूट पड़ा. भारी बारिश और कड़ाके की ठंड के वावजूद हजारों लोगों ने हाथों में अपनीं मांगों की लिखी तख्तियां लेकर एटा की सड़कों पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एटा के जिलाधिकारी को सौंपा. इस अवसर पर एटा का बाजार पूरी तरह बंद रहा.
हत्यारों की गिरफ्तारी और फांसी की मांग
भारी बरसात और कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों लोग हाथों में तख्तियां लेकर आज कारोबारी संदीप गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी और उनको फांसी दिए जाने की मांग को लेकर सड़को पर उतर पड़े. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एटा के कारोबारी संदीप गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी और उनको फांसी देने की मांग को लेकर आज एटा बंद कर व्यापारियों और वैश्य समाज के लोगों ने एटा के ग्रीन गार्डन से लेकर शहर के प्रमुख बाजारों से होकर जलूस निकाला जो कलेक्टरेट स्थित जिलाधिकारी आवास के पास स्थित धरना स्थल पर पहुंचा. इस अवसर पर अनेको प्रदर्शनकारी काले झंडे भी लिए हुए थे.
5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
एटा के सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की 27 दिसम्बर 2021 को अलीगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी संदीप के हत्यारों को फांसी दो ,जब तक सूरज चांद रहेगा, संदीप तेरा नाम रहेगा के नारे लगा रहे थे. इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं. प्रदर्शन की कॉल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस, प्राशासन और पीएसी बल मुस्तैद रहा और चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही.
इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एटा के जिलाधिकारी के माध्यम से 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. जिसमे मामले की सीबीआई जांच कराने, हत्यारोपियों और साजिशकर्ताओं पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने, दोषियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलवाने, परिजनों को स्थाई और निशुल्क सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें: