Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले में अनेकों चिट फंड और अवैध फाइनेंस कंपनियां लाखों लोगों की सैकड़ों करोड़ रुपये की गाढ़ी कमाई की रकम लेकर फरार हों चुकी हैं. इन कंपनियों में रुपया जमा करने वाले लोग ठगी का शिकार हों चुके हैं. ऐसे लोगो को सरकार के एक निर्णय से उम्मीद जगी है. वो लोग हजारों की संख्या में अपर जिला अधिकारी एटा के कार्यालय में अपने रुपयों को लौटने के लिये प्रार्थना पत्र दे रहे हैं.


दरअसल एटा जनपद में लोगो से कम समय में रूपये दोगुने करने का लालच देकर उनकी गाढ़ी कमाई का रूपया इन कंपनियों ने जमा करवा लिया. इसके बाद ये कंपनिया बाजार से फरार हो गईं. लोगो को तीन  से 5 सालों के भीतर इन कंपनियों ने उनके द्वारा जमा किए गए धन को दोगुना करके वापस करने का लालच दिया गया था.


 कंपनियों ने दिया लोगों को ये लालच


ऐसी कंपनियों द्वारा ठगी का शिकार हुए गुलाब सिंह बताते हैं कि इमसें सहारा, पर्ल्स, कल्पतरु, जेकेबी, आदर्श सोसाइटी, ग्रीन टच, लोकेश सोसाइटी जैसी प्रमुख कम्पनिया शामिल हैं. उनके खुद 10 से 12 लाख रुपये इनमे डूब चुके हैं. वहीं कई दिनों से हजारों की संख्या में इन कंपनियों द्वारा ठगे गए महिला और पुरुष अपने शिकायती पत्र लेकर एटा के अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व आयुष चौधरी के पास पहुंच रहे हैं. ठगे गए लोगों का आरोप कि तीन साल से 5 साल में धन दोगुना करने का लालच देकर उनसे रुपये जमा करवाए गए थे.


सरकार ने जारी किया ये आदेश


बताया गया कि सरकार के 180 दिनों के अंदर धन वापस दिलाये जाने के एक आदेश के बाद ठगे गए लोगों को धन वापस मिलने की उम्मीद जगी है. जिसके तहत ये लोग जिला प्रशासन को अपने आवेदन दे रहे हैं. इस सम्बन्ध में इस मामले के नोडल अधिकारी और अपर जिला अधिकारी वित्त और राजस्व आयुष चौधरी ने बताया कि इन कंपनियों ने अधिक लाभ का लाचच देकर लोगों से पैसे जमा कराए. इन कंपनियों ने लोगों से ठगी की. 


आयुष चौधरी ने बताया कि ये कंपनियां दिवालिया हुई है या जिन- जिन लोगों के भी  रुपये लेकर भागी हैं, ऐसे लोगों के फॉर्म जमा  करवाए जा रहे हैं. साथ ही एक नियमावली बनाई गई है. इसी के तहत आगें  की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साथ कोशिश की जाएगी कि ऐसी कंपनियों को किसी न किसी तरह से बांधा जाए. जिससे लोगों का पैसा जल्दी से जल्दी वापस कराया जा सके.


UP Politics: विधानसभा में रामचरितमानस विवाद और 'शूद्र' पर अखिलेश यादव ने क्यों नहीं पूछे सवाल? जानिए वजह