Etah News: एटा जेल में सजायाफ्ता कैदी ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे से लटका मिला शव
Etah Suicide News: यूपी की एटा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
![Etah News: एटा जेल में सजायाफ्ता कैदी ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे से लटका मिला शव Etah convicted prisoner committed suicide by hanging himself in jail ann Etah News: एटा जेल में सजायाफ्ता कैदी ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे से लटका मिला शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/30/6aec0027fbf62d197e047037219951d31714452719121369_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Etah News: उत्तर प्रदेश की एटा जेल में एक सजायाफ्ता कैदी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. कैदी का नाम साजिद हैं. साजिद आईपीसी की धारा 376 और पोक्सो एक्ट में आजीवन कारावास का सजायाफ्ता मुल्जिम था. वो साल 2021 से जेल में था. इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
खबर के मुताबिक एटा कोतवाली नगर के हिन्दू नगर में रहने वाला 24 साल का साजिद 2021 से एटा जेल में बंद था. साजिद आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. सोमवार को साजिद ने जेल के भोजनालय में गमछे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. साजिद का शव भोजनालय में लगे पंखे से लटकता हुआ मिला.
फांसी लगाकर दी जान
एटा जेल के अधीक्षक अमित चौधरी ने साजिद की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि साजिद को धारा 376 में 10 साल और पोक्सो एक्ट में 20 साल की सजा मिली थी. सजा मिलने के बाद वो पिछल चार साल से जेल में बंद था. उन्होंने बताया कि शाम करीब 8.30 बजे और पौने नौ बजे के आसपास साजिद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जेल में आत्म हत्या की खबर मिलने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. भारी संख्या में लोगों की भीड़ और पुलिस फोर्स जेल के बाहर पहुंच गई. जिसके बाद एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह, सीओ सिटी विक्रांत दुबे, सीओ सर्किल संजय सिंह, कोतवाली नगर और देहात के इंस्पेक्टर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस पूरे मामले की रिपोर्ट सीजेएम एटा और जिला प्रशासन के पास रिपोर्ट भेजी गई है. इसके साथ ही मानवाधिकार आयोग को भी सूचना भेजी गई है. जेल प्रशासन ने बताया कि मृतक कैदी के शव का पंचनामा मजिस्ट्रेट के द्वारा भरा जायेगा. मृतक का पोस्टमार्टम पैनल द्वारा किया जाएगा. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
दूसरी तरफ़ मृतक क़ैदी साजिद के भाई सलमान खान ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि साजिद की हत्या हुई है. उसमें आत्महत्या नहीं की है. वहीं सपा नेता जहीर अहमद ने कहा कि ये घटना वाकई संदिग्ध है. ये बात बिल्कुल समझ से परे हैं कि उसने सुसाइड कर लिया. इस मामले की जांच होनी चाहिए. ये जेल प्रशासन की असफलता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)