Etah Crime News: एटा जनपद की थाना जसरथपुर पुलिस तथा क्राइम ब्रांच की इंटेलिजेंस विंग ने 7 दिन पूर्व थाना जसरथपुर क्षेत्र में हुई 45 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 26 जनवरी को थाना जसरथपुर क्षेत्रांतर्गत भनऊघाट पुल के पास सरसों के खेत में एक 45 वर्षीय अज्ञात महिला का शव संदिग्धावस्था में पड़ा मिला था. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम के साथ अन्य भौतिक साक्ष्यों का संकलन किया तथा मृतका की पहचान सागरा देवी निवासी अशोकपुर कुरावली जनपद मैनपुरी के रूप में हुई. इस संबंध में थाना जसरथपुर पर मु असं- 12/22 धारा 302, 201 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया.


आरोपियों को कर लिया गया है गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच व इंटेलिजेंस विंग के सहयोग से थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा घटना का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त एक महिला सहित तीन अभियुक्तगण को ढटींगरा से आगे भनऊघाट रोड़ के पास से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया हथियार आलाकत्ल सुम्मा भनऊघाट पुल के पास झाड़ियों से बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.


आरोपी महिला ने किया था पूरी साजिश
आपको बता दें कि आरोपी शर्मीली की मां की मृत्यु के बाद उसके पिता ने एक विधवा महिला (सागरा देवी) के साथ शादी कर ली थी. जो अपने साथ दो लड़के तथा दो लड़की लेकर आई थी. दोनों लड़कियों की शादी आरोपी शर्मीली के पिता ने की.दरअसल आरोपी के पिता के पिता के पास 24 बीघा जमीन थी.  जो उन्होंने जिंदा रहते हुए बेटों के नाम कर दी. ज्ञात हो कि आरोपी के शादी के कुछ समय बाद ही पति की मृत्यु हो गई. पति निहाल सिंह की मृत्यु के बाद उसने पति के छोटे भाई जयसिंह से शादी कर ली. जिसका नाम जय सिंह था. शादी के बाद दंपत्ती का लड़का हुआ. कुछ दिन बाद जयसिंह भी उसे शराब पीकर मारने पीटने लगा और आरोपी महिला को घर से निकाल दिया. पति द्वारा आरोपी महिला को घर से निकाले जाने के बाद महिला पिता के घर चली गई जहां उसकी सौतेली मां ने उसे बेइज्जत कर घर से निकाल दिया. सौतेली मां के द्वारा भी घर से निकाले जाने के बाद आरोपी महिला भटकती रही. कुछ समय भटकने के बाद वह बड़ी बहन के गांव के ही एक युवक से शादी कर ली. जिसका नाम बृजेश था. शादी के बाद आरोपी महिला, पति के साथ नवाबगंज फर्रुखाबाद में रहने लगी.


आरोपी महिला ने छिपाए थे हथियार
आपको बता दें कि पति के मौत के बाद ससुराल अमरोली रतनपुर निवासी संजू से आरोपी महिला का मधुर संबंध हो गया इसी संबंध के कारण संजू महिला के घर आता रहता था. 25 जनवरी को मोटरसाइकिल से दोपहर के समय बृजेश, शर्मीली तथा उसकी सौतेली मां सागरा देवी नीम करौली मेला देखने गए.  शाम के समय बृजेश ने श्रीमती सागरा देवी से कहा कि मैनपुरी में उसकी बहन की लड़की ने जहर खा लिया है उसे देखने चलते हैं. शाम के करीब 7:30 बजे जब वह तीनों लोग भनऊघाट पुल से पास पहुंचे तो वहां संजू खड़ा मिला. उसी दौरान आरोपी महिला ने शौच का बहाना किया. आपोरी महिला के साथ उसकी सौतेली मां भी गई . जहां घात लगाकर आरोपी का पति और संजू ने आरोपी महिला के पास छिपाए हुए हथियार से मृतका के चेहरे तथा सिर पर ताबड़तोड़ वार किए.लगातार प्रहार करने से श्रीमती सागरा देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई. उन तीनों ने शव को सरसों के खेत में छुपा दिया तथा हथियार को झाड़ियों में छुपा दिया. घटना के बाद तीनों आरोपी  मैनपुरी बृजेश की बहन ओमश्री के यहां चले गए. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बृजेश उर्फ बिजलेश उर्फ खुन्ना, श्रीमती शर्मीली, और संजू को गिरफ्तार कर लिया है.


आरोपियों को भेज दिया गया है जेल
एसीपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि  26 जनवरी को थाना जसरथपुर  के अंतर्गत एक 45 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव मिला था, जिसके बाद पुलिस ने इसमें हत्या का अभियोग पंजीकृत किया. पुलिस ने मृतक महिला का पता लगाया मृतक महिला का पता फर्रुखाबाद जिले की रहने वाली सागरा देवी के रूप में हुई. घटनास्थल से मिले साक्ष्यों  के आधार पर इंटेलिजेंस विंग, क्राईम ब्रांच टीम और थाना जसरथपुर पुलिस ने मिलकर  इस घटना का खुलासा किया है जिसमे तीन आरोपी सम्मिलित पाए गए हैं. उक्त घटना में मृतिका की सौतेली बेटी और उसके दो प्रेमियों का हाथ प्रकाश में आया है जिनको पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. इस घटना का प्रमुख कारण जमीनी विवाद बताया गया है. पुलिस ने बताया कि जमीन के लालच में ये हत्या की गई.


यह भी पढें-


Asaduddin Owaisi News: ओवैसी के धर्म विशेष को लेकर दिए भाषणों से नाराज थे उनपर गोली चलाने वाले, पूछताछ के बाद पुलिस ने कही ये बात


UP Elections: सीएम योगी के नामांकन के बाद गोरखपुर में गूंजा बीजेपी का नया नारा, विपक्ष पर निशाना साधते हैं इसके बोल