Etah Crime News: एटा में गैस कटर से ATM मशीन काटकर हुई चोरी, 26 लाख लूट कर चोर हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी
Uttar Pradesh News: पुलिस इस घटना को चैलेंज के तौर पर लेते हुए शीघ्र इसके खुलासे में जुट गई. चोरों ने सीसीटीवी के कैमरों पर कोई स्प्रे कर दिया था जिससे उन कैमरों मे रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी.
UP Crime News: एटा जनपद मुख्यालय में कोतवाली नगर क्षेत्र में नेशनल हाईवे 91 पर स्थित एक्सिस बैंक के एक एटीएम मशीन से चोरों ने रुपये निकाल लिये. बीती रात चोर गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर 26 लाख रुपये निकाल कर फरार हो गए. इस मामले में कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने खुलासे के लिये सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिए. आज देर शाम अलीगढ़ रेंज के डीएसीजी दीपक कुमार ने घटनास्थल का दौरा कर इसके शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए.
डीआईजी ने जल्द खुलासे की बात की
इस मामले में अलीगढ़ रेंज के डीआईजी दीपक कुमार ने देर शाम घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना को एक चैलेंज मानते हुए इसके शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए. डीआईजी दीपक कुमार ने एटा में घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ लोग यहां पर आये थे जो इसके एक्सपर्ट थे. उन्होंने गैस कटर के द्वारा इसमें कटिंग की और काटने के बाद जहां पर कैश रखा जाता था और वहां से पैसे को ले गए.
डीआईजी ने बताया कि सुबह पुलिस को करीब 6.50 बजे सीएमएस ऑर्गनाइजेशन जो ये पैसा जमा करते हैं, उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिस पर कोतवाली नगर एटा में एफआईआर दर्ज हुई. उन्होंने बताया कि मोडस ऑपरेंडी की इस तरह की घटनाओं को हम लोग देख रहे हैं.
उन्होंने बताया कि एसएसपी और उनके द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया. उत्तर प्रदेश और अगल-बगल के प्रांतों में इस तरह की घटनाएं जहां भी हुई है उन घटनाओं की मोड्स ऑपरेंडी के आधार पर मिलान कर रहे हैं. जल्दी ही इसका खुलासा करेंगे.
कर्मचारियों की मिलीभगत पर भी संदेह
डीआईजी ने कहा कि ये घटना हम लोगों के लिये एक चैलेंज है और जल्द ही इसका खुलासा करेंगे. ये स्पष्ट है कि बीती शाम 7 बजे कैश रखा गया था बैंक कंपनी के लोग जिन्हें पूरा इंटरनल चीज मालूम था, उनके द्वारा इस तरह की घटना कारित की गयी. उन्होंने कहा कि कई बार बैंक के लोगों से एटीएम में गार्ड रखने को मीटिंग में कहा जाता है, लेकिन बैंक्स कि अलग-अलग पॉलिसी होती है.
इस मामले के खुलासे ले लिए कई टीमों का गठन किया गया है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल से सबूत एकत्रित किये हैं. ऐसा माना जा रहा है कि एटीएम काटने वाले एक्सपर्ट लोग थे और कहीं ना कहीं एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी के कर्मचारियों की भी इसमें मिलीभगत है.
पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी के कैमरों पर कोई स्प्रे कर दिया था जिससे उन कैमरों में रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी है.