एटाः प्रभारी जिला अधिकारी कंचन शरण को कोरोना योद्धा कह रहे हैं लोग, जानिए क्यों ?
एटा की प्रभारी जिला अधिकारी कंचन शरण को लोग कोरोना योद्धा कह रहे हैं. जानिए लोग ऐसा क्यों कह रहे हैं.
एटा, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के एटा में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. जेल के बाद अब कोरोना का संक्रमण प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंच गया है. जनपद में जिला अधिकारी सहित अपर जिला अधिकारी (प्रशासन), अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सहित अन्य शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1600 को पार कर गई है.
अब लोगों में कोरोना को लेकर डर दिखने लगा है. फिलहाल, अलीगढ़ मंडल की उपायुक्त महिला आईएएस कंचन सरन ने एटा के प्रभारी जिला अधिकारी की कमान संभाल ली है. कंचन सरटा ने आम जन मानस को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने वालों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है. सड़कों पर मास्क नहीं लगाने वालों के चालान काटे जा रहे हैं. साथ ही जरूरतमंद लोगों को मास्क भी बांटे जा रहे हैं. नवागत प्रभारी महिला जिला अधिकारी की ये पहल कोरोना ग्रस्त एटा जनपद में आशा की नई किरण का संचार कर रही है. लोग उन्हें कोरोना योद्धा कहकर पुकारा रहे हैं.
ठप पड़ गया था काम गौरतलब है कि एटा में कई प्रशासनिक अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासनिक कामकाज ठप पड़ गया था. अधिकारियों में इस कदर डर बैठ गया कि वे कार्यालय आने को तैयार नहीं हो रहे थे. जिसके बाद एटा की ठप्प पड़ी प्रशासनिक व्यवस्था को गति देने के लिए अलीगढ़ मंडल के मंडलायुक्त जीएस प्रियदर्शी ने अलीगढ़ मंडल की महिला उपायुक्त आईएएस कंचन शरन को एटा की प्रभारी जिला अधिकारी के तौर पर भेजा. कंचन शरन ने प्रभार संभालते ही एटा में सुस्त पड़े प्रशासनिक कार्यों को गति दी. साथ ही लोगों में जागरूकता भी फैलाने का काम किया. एटा जनपद के लोग उन्हें कोरोना योद्धा कहकर पुकारने लगे हैं.
लोगों को बांटे मास्क इसी क्रम में एटा में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए एटा की नवागत प्रभारी डीएम डा. कंचन सरन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने एटा शहर में सड़कों पर भ्रमण कर जायजा लिया. प्रभारी डीएम, एसएसपी ने इस दौरान शहर के माया पैलेस चैराहे से गुजर रहे लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी और जरूरतमंद लोगों को मास्क भी वितरित किये. इस अवसर पर प्रभारी जिला अधिकारी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से यदि बचना है तो नियमित रूप से मास्क पहनें, साथ ही सामाजिक दूरी का पालन भी हर हाल में करें. बिना मास्क के घूम रहे कुछ बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं आदि को प्रभारी डीएम, एसएसपी ने मास्क भी वितरित किये और कई लोगों का कोविड प्रोटोकाल का पालन न करने पर चालान कर हिदायत भी दी.
कोरोना से मुक्ति प्राथमिकता प्रभारी जिला अधिकारी डॉ. कंचन शरन ने बताया कि पूरे जनपद को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाना उनकी प्राथमिकता है. इसके लिए सभी सरकारी कार्यालयों और सावर्जनिक स्थानों को सैनेटाइजे करवाया जा रहा है. कोरोना मरीजों का उचित इलाज करवाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने स्वयं कोरोना कंट्रोल रूम में जाकर और कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और मरीजों से बातचीत भी की.
ये भी पढ़ेंः
अंबेडकरनगरः छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को पीटा, एक महीने बाद मौत, पुलिस के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा ख़बर का असरः उत्तराखंड आने वालों को नहीं करानी होगी कोरोना जांच, होटल में कमरा भी मिलेगा