यूपी के इस जिले में मतदाता सूची की जांच के दौरान हुआ विवाद, बूथ लेवल अधिकारी पर चलाई गई गोली
बीएलओ के अनुसार एटा में जांच के दौरान करीब दर्जन भर लोगों ने आकर पत्रावली छीनने और फाड़ने का प्रयास किया और जब उन्होंने विरोध किया तो उन पर गोली चलाई गई.
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मतदाता सूची की जांच के दौरान हुए विवाद में गोली चलने की सूचना मिली है. पुलिस के अनुसार अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. जानकारी के मुताबिक जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम ढैंकी मजरा भड़ेरा में मतदाता सूची में दावा आपत्ति के बाद बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मनोज कुमार राजस्व टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे थे.
विरोध करने पर गोली चलाई गई बीएलओ के अनुसार, ''जांच के दौरान ही करीब दर्जन भर लोगों ने आकर पत्रावली छीनने और फाड़ने का प्रयास किया और जब उन्होंने विरोध किया तो उन पर गोली चलाई गई.''
मतदाता सूची से नाम कटवा दिए जाने की शिकायत मामले में कोतवाली देहात के वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक एनडी तिवारी ने बताया, ''प्रधान के रिश्तेदार ने बीएलओ की तरफ से फर्जी तरीके से 200 से 250 वोटरों का नाम मतदाता सूची से कटवा दिए जाने की शिकायत की. उप जिलाधिकारी के आदेश पर एक टीम जांच करने गई थी और उसी दौरान विवाद हुआ है. जांच के दौरान किसी व्यक्ति ने ओट से गोली चलाई.''
थाने में तहरीर दिए जाने का दावा एनडी तिवारी ने बताया कि अभी तक थाने में किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर प्राप्त होने पर घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. जबकि, बीएलओ मनोज कुमार थाने में तहरीर दिए जाने का दावा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: