Etah News: एब्सेंट करने पर नाराज शिक्षक ने प्रिंसिपल पर की फायरिंग, गोलियों की आवाज से सहमे बच्चे
एटा जनपद के सकित ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जलालपुर सांथल में मंगलवार को एक शिक्षक ने बच्चों से खचाखच भरे स्कूल में अपने ही प्रिंसिपल पर लाइसेंसी पिस्टल से कई राउंड फायरिंग कर दी.
UP News: एटा (Etah) जनपद के सकित (Sakit) ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जलालपुर सांथल (Jalalpur Santhal) में मंगलवार को एक शिक्षक ने बच्चों से खचाखच भरे स्कूल में अपने ही प्रिंसिपल पर लाइसेंसी पिस्टल से कई राउंड फायरिंग कर दी. जिससे स्कूल में दहशत फैल गई. गोलियों की आवाज सुनकर बच्चे सहम गए और चीखने लगे. घटना के बाद आरोपी शिक्षक पिस्टल लहराते और गाली-गलौज करते हुए, धमकी देते हुए विद्यालय का उपस्थिति रजिस्टर लेकर चला गया.
घटना की जानकारी मिलने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं आनन-फानन में बीएसए एटा ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. मामले की एफआईआर मलावन थाना छेत्र में विद्यालय के प्रिंसिपल अरविंद कुमार ने दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश कर रही है.
क्या है मामला?
एटा जनपद के विकासखंड सकीट और थाना मलावन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल अरविंद कुमार ने बताया कि सहायक अध्यापक दिगेंद्र प्रताप सिंह स्कूल तो आते नहीं हैं. जब हम एब्सेंट लगा देते हैं तो ये तानाशाही दिखाते हैं और कहते हैं कि हम तो मास्टर ऐसे ही आएंगे, आप जो चाहें सो करो. बहुत दिनों से यही ढर्रा चला आ रहा है. इसी बात पर ये पूर्व में भी सस्पेंड हुए हैं. अभी एक महीने पूर्व ही बहाल हुए हैं. इन्होंने रजिस्टर मांगा, उसमे इनकी एब्सेंट लगी हुई थी. एब्सेंट लगी देखकर ये आग बबूला हो गए और कहने लगे कि हमारी एब्सेंट क्यों लगाई? फिर ये गर्मी पकड़ते चले गए और इन्होंने पिस्टल निकाल कर दो तीन फायर किए. हम लोग छिप गए, फिर ये अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर लेकर गाड़ी में बैठकर चले गए.
मामले की हुई जांच
अचानक स्कूल में हुई फायरिंग से बच्चे सहम गए और चीख पुकार मच गई. इस बीच पिस्टल सहित आरोपी शिक्षक का वीडियो किसी ने मोबाइल से बना लिया और वायरल कर दिया. प्रिंसिपल ने बताया कि इस मामले की जानकारी बीएसए को दी गई तो खंड शिक्षाधिकारी सकीट नीरजा चतुर्वेदी को भेजकर जांच कराई गई. बच्चों और अन्य शिक्षकों से पूछताछ में मामला सही पाया गया.
UP Corona Update: यूपी में आए कोरोना के 170 नए मामले, इतनी हुई एक्टिव केसों की संख्या
क्या हुई कार्रवाई?
सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी नीरज चतुर्वेदी ने बताया कि सहायक अध्यापक दिगेंद्र प्रताप सिंह अभी तक बोर्ड ड्यूटी पर थे. वहां से वो रिलीविंग लेटर नहीं लाए थे. इस बीच हेड मास्टर अरविंद कुमार ने पूरे पिछले माह की एब्सेंट लगा दी. इसी बात पर वाद विवाद हुआ और ये शिक्षक फायरिंग करने लगा. फायरिंग करते करते ये गेट के बाहर चला गया. लोगों से पूछने और जांच के बाद पता चला कि आरोपी शिक्षक ने गलत किया. मैंने इसकी रिपोर्ट बीएसए को भेज दी है. बीएसए संजय सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक दिगेंद्र प्रताप सिंह ने दुस्साहस दिखाते हुए स्कूल में फायरिंग की हैं. शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और उसकी बर्खास्तगी की कार्यवाही की जा रही है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 307,504, 204 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है और उसकी पिस्टल का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा.
क्या बोले पुलिस अधीक्षक?
इस मामले में एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शिक्षक ने स्कूल में फायरिंग कर दी है. प्रथम दृष्ट्या ये पता चला है कि शिक्षक और प्रिंसिपल के बीच उपस्थिति रजिस्टर में अटेंडेंस लगाने को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी शिक्षक की तलाश की जा रही है. इस पूरे मामले के प्रत्यक्ष दर्शी इसी स्कूल के शिक्षक यादराम ने बताया कि दिगेंद्र प्रताप सिंह कभी-कभी विद्यालय आते हैं, कभी महीनों तक नहीं आते हैं. आते हैं तो साइन करके चले जाते हैं. पिछले महीने की 27 तारीख को आये थे, उसके बाद नहीं आये. कल रजिस्टर में अपनी अनुपस्थिति लगी देखकर वो नाराज हो गए. गाली गलौज करके फायरिंग करने लगे और उपस्थिति रजिस्टर लेकर भागा गया.
ये भी पढ़ें-
Aligarh News: अलीगढ़ में धरने पर बैठीं बीजेपी विधायक मुक्ता राजा, जानिए- किस वजह से हैं नाराज