Etah News: एटा में पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़, गिरोह के सरगना के पैर में लगी गोली, 5 गिरफ्तार
Etah Police: पुलिस के मुताबिक पांचों आरोपी मेरठ के संगठित गिरोह के सदस्य हैं. ये बदमाश ट्रक और वैगन-आर कार के जरिए गो तस्करी करते थे. ये मेरठ समेत कई जनपदों में घूम-घूमकर गो तस्करी करते थे.
![Etah News: एटा में पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़, गिरोह के सरगना के पैर में लगी गोली, 5 गिरफ्तार etah encounter between police and cow smugglers, a miscreant shot in the leg, 5 arrested ann Etah News: एटा में पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़, गिरोह के सरगना के पैर में लगी गोली, 5 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/ae7dce9e171ce3791d5a0372000358af1674543443799275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Etah Police Encounter: एटा में पुलिस चेकिंग (Etah Police Checking) के दौरान पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई, जिसमें पुलिस ने 5 गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान गिरोह के सरगना इसरार के पैर में गोली लग गई जिससे वो घायल हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज (Medical College) में भर्ती कराया गया है. ये सभी बदमाश मेरठ (Meerut) समेत कई जनपदों में गो तस्करी का काम करते थे. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
खबर के मुताबिक एटा जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के जावड़ा नहर के पास आज तड़के पुलिस चैकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को वैगन आर कार आते हुए दिखाई दी, जिसमें पांच लोग सवार थे. पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वो पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे. तभी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए उनका पीछा किया. इस मुठभेड़ के दौरान गिरोह के सरगना इसरार के पैर में पुलिस की गोली लग गई और वो घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने कार में सवाल अन्य चार गो तस्करों परवेज, नदीम, अतीक और रहीसुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश का गो तस्करी का आपराधिक इतिहास रहा है. इन बदमाशों पर मेरठ में भी गो तस्करी के दो मुकदमें दर्ज हैं. इसके अलावा अन्य बदमाशों का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस
एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि सभी गो तस्कर मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के खरदौनी गांव के रहने वाले हैं. आज हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर गो तस्कर इसरार के पैर में गोली लगी है और इसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को इनके पास से वैगन आर कार और गौ तस्करी में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं. इसके अलावा इनके पास से एक तमंचा, 1 खोखा, दो जिंदा कारतूस और एक वैगनार कार बरामद की गई है.
पुलिस के मुताबिक एटा के पिलुआ थाना क्षेत्र में एक दिन पहले इसी गिरोह के द्वारा एक ट्रक में तस्करी कर ले जा जा रहे कुछ गोवंश भी बरामद हुए थे. ये मेरठ जनपद का एक संगठित गिरोह है जो ट्रक और वैगन आर कार से गो तस्करी करता है. ये कई जनपदों में घूम-घूमकर गो तस्करी करते हैं. पुलिस इस मामले की और छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव के साथ एकजुट दिखा रहा पूरा परिवार, शिवपाल, डिंपल के बाद इस दिग्गज नेता ने संभाला मोर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)