Etah Fake Police: अभी तक आपने असली पुलिस के उत्पीड़न और पुलिसिया जुल्म की दास्तानें सुनी होंगी लेकिन उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में लोग आजकल नकली पुलिस के आतंक से त्रस्त हैं. जी हां, यह दिखती भी बिल्कुल असली पुलिस की तरह है. फुल पुलिस वर्दी में पुलिस के सब इंस्पेक्टर के आईकार्ड के साथ दिन दहाड़े असली पुलिस के होम गार्डों को लेकर फर्जी दरोगा आजकल एटा की सड़कों पर वाहनों को रोककर उनके लाइसेंस और कागजात चेक करने के नाम पर बेल्ट से बेरहमी से पिटाई लगाता है और गलियां भी देता है.


इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसका अलीगढ़ मंडल के डीआईजी ने संज्ञान लेकर एक जांच टीम बनाई तो मालूम हुआ कि ये असली नहीं, फर्जी दरोगा है. एटा पुलिस ने इसको आज गिरफ्तार कर लिया है. इससे पूछताछ कर इसके रैकेट में शामिल अन्य लोगों की भी पड़ताल की जा रही है. डीआईजी ने बताया कि ये फर्जी दरोगा सोची समझी साजिश के तहत अलीगढ़ में तैनात एक दरोगा के कहने पर और उसके निर्देशन में उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रदेश शासन को बदनाम करने के लिए पिछले 15/20 दिनों से ये कार्य कर रहा था.


बदनाम करने की साजिश


दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश शासन को बदनाम करने की पूर्व नियोजित तरीके से चल रही बड़ी साजिश का डीआईजी अलीगढ़ ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि ये विवेक यादव नाम का फर्जी दरोगा अलीगढ़ में तैनात एक असली दरोगा के कहने और मार्गदर्शन में ये सब कार्य कर रहा था. अलीगढ़ के डीआईजी दीपक कुमार के निर्देशन में इस नकली सब इंस्पेक्टर को एटा पुलिस ने अरेस्ट किया है. इस नकली दरोगा की वजह से एटा के लोगों में भय व्याप्त था क्योंकि ये दरोगा जरा सी बात पर राह चलते लोगों को बेल्टों से पीटता और गालियां देता था.


असली दरोगा का हाथ


डीआईजी ने बताया कि इसके पीछे अलीगढ़ में ही तैनात एक असली दरोगा का हाथ है. उसने ही इसकी वर्दी खुर्शीद टेलर रशद गंज अलीगढ़ से सिलवाकर इसको सब सिखाया और पुलिस और शासन को बदनाम करवाने के लिए सोची समझी साजिश के तहत ये कृत्य करवाया है. उस दरोगा को भी अरेस्ट किया जा रहा है और इसके पीछे के पूरे रैकेट को तलाश किया जा रहा है.


उन्होंने कहा कि ये सब जनता के बीच पुलिस की छवि खराब करने की साजिश थी. इसके पीछे जो भी लोग होंगे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि आगे से पुलिस का पीएनो नंबर दिखाकर ही कोई पुलिस की वर्दी टेलर से सिलवा सके. इस फर्जी दरोगा के पकड़े जाने से एटा के लोगों ने राहत की सांस ली है.



यह भी पढ़ें:
Acid Attack In Raebareli: शादी न होने से नाराज युवक ने प्रेमिका पर फेंका तेजाब, गिरफ्तारी के बाद खोले कई राज
Youtubers को भारी पड़ गई ये गलती, पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल