Etah Crime News: एटा जनपद में पॉक्सो एक्ट के एक दबंग आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ बिकरू कांड पार्ट 2 होते होते बचा. दो दिन पूर्व एटा जनपद की मिरहची थाना पुलिस की एक टीम नगला जवाहरी में एक पॉक्सो एक्ट के आरोपी छोटेलाल उर्फ फौजदार सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची थी. जैसे ही आरोपी को गिरफ्तार कर जीप में बैठाया गया वैसे ही ग्रामीणों ने फायरिंग शुरू कर दी.


लाठी डंडों से पुलिस टीम की पिटाई की गई. उनपर पथराव किया गया और पुलिस की वर्दी भी फाड़ दी गई. इसमें एक सब इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के फोन भी छीन लिए.पुलिस ने 10 नामजद और 20 अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा लिखकर 4 हमलावरों की गिरफ्तारी भी कर ली है. अन्य हमलावरों की तलाश जारी है.


पुलिस पर फायरिंग और पथराव


एटा जनपद की मिरहची थाना पुलिस की टीम नगला जवाहरी में पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी छोटेलाल उर्फ फौजदार की गिरफ्तारी करने गई थी. छोटेलाल पर आईपीसी की धारा 354, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. उसी मुकदमे में पकड़ने रात में 8:30 बजे पुलिस गई थी. वहां पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जैसे ही पुलिस जीप में बैठाया वैसे ही गांव वालों ने पुलिस पर छतों से फायरिंग और पथराव कर दिया.


Fatehpur: खेत में लगी आग का किसानों को अभी तक नहीं मिला मुआवजा, किसी की रुकी शादी तो कोई नहीं करा पा रहा इलाज


घटना का वीडियो वायरल


पुलिस वालों से मारपीट की गई और उनकी वर्दी फाड़ दी गई. इस बीच जब पुलिस ने भीड़ के हमले का वीडियो बनाने की कोशिश की तो गांव वालों ने पुलिस के मोबाइल भी छीन लिए. किसी तरह से पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर वहां से भागे. इसमें एक सब इंस्पेक्टर सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो ग्रामीणों ने बनाया है.


आरोपियों पर केस दर्ज


पुलिस स्टेशन आकर जब पुलिस कर्मियों ने ये बात अपने बड़े अधिकारियों को बताई तो क्षेत्राधिकारी सदर राघवेंद्र सिंह राठौर आस पास के थानों पिलुआ, मारहरा,मिरहची के फोर्स के साथ दोबारा उस गांव में पहुंचे लेकिन तब तक ग्रामीण भाग चुके थे. पुलिस ने अपने ऊपर हुए इस हमले में थाना मिरहची में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 307, 332, 504, 506, 34 के तहत 10 नामजद और 20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा था.


पुलिस ने ताबड़तोड़ दविश देकर अबतक मुख्य आरोपी छोटेलाल उर्फ फौजदार सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें 3 महिलाएं कुसमा, प्रियंका, ओमवती भी शामिल हैं. छोटेलाल पॉक्सो एक्ट के मुकदमे और पुलिस के ऊपर हमले के मुकदमे दोनों में गिरफ्तार हुआ है.


पुलिस की कार्रवाई जारी


एटा के अपर पुलिस अधीक्षक अपराध स्नेहलता ने बताया कि 2020 के 7/8 पोक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा 354, 506 के एक वांछित अपराधी छोटेलाल की गिरफ्तारी करने पुलिस टीम गई थी. जैसे ही आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस टीम चली ग्रामीणों ने हमला कर दिया. उन्होंने फायरिंग की, लाठी-डंडे भी चलाये. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Azam Khan Bail: आजम खान के वकील का बड़ा दावा, कहा- सियासी साजिश के तहत किया गया नया मुकदमा, अब सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे अपना पक्ष