एटा, एबीपी गंगा। यूपी के एटा जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध मौत के मामले में सोमवार को अलीगढ़ मंडल के डीआईजी डॉ.प्रतिंदर सिंह ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात और घटनास्थल का मुआयना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पांच में से चार लोगों की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। वहीं एक साल के बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण  Smothering यानी गला घोंटकर मारना आया है। उन्होंने कहा कि इस घटना को मर्डर की धाराओं में तरमीम करके इंवेस्टिगेट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फोरेंटिक टीम को फिर से घटनास्थल पर जांच के लिए बुलाया गया है। 



अलीगढ़ मंडल के डीआईजी डॉ. प्रतिंदर सिंह ने सोमवार को एटा पहुंचकर दो दिन पूर्व कोतवाली नगर क्षेत्रश्रृंगार नगर में हुई एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध मौत के घटनास्थल का निरीक्षण किया।इस दौरान उनके साथ एटा के जिला अधिकारी सुखलाल भारती और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह और मृतकों के परिजन भी थे।


बता दें कि 25 अप्रैल को एटा में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था। जिसमें 75 वर्षीय राजेश्वर पचौरी, उनकी बहू दिव्या (25), दिव्या की बहन बुलबुल (23), दिव्या का बेटा आरुष (8) और दूसरा बेटा आरब (1) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।इसें परिजन हत्या की आशंका जता रहे है, जबकि पुलिस का कहना है कि इसमें दिव्या ने तीन लोगों के खाने में मादक पदार्थ खिलाकर और एक साल के बेटे का मुंह बांधकर सांस घोटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद की हाथ की नस काटर और हार्पिक और सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली।



हत्या और आत्महत्या के बीच झूल रही इस स्टोरी के बीच दो दिन पूर्व कोतवाली नगर क्षेत्र के श्रृंगार नगर में एक परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत के मामले में अलीगढ़ के डीआईजी डॉ. प्रतिंदर सिंह ने कहा कि जिन पांच लोगों की मौत हुई है, उसमें चार लोगों के मृत्यु का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, इसलिए उनका बिसला प्रिजर्व किया गया है। 


उन्होंने कहा कि हम साक्ष्य एकत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं । इसमे एक पीएम रिपोर्ट में Smothering (मुंह दबाकर सांस घोटकर मारनाआया हैउसके बेसिस पर हम इस पूरे घटनाक्रम को  मर्डर की धाराओं में तरमीम करके इसकी जांच कर रह हैं। उन्होंने कहा कि फिर भी जो साक्ष्य आएंगे, उसके मुताबिक घटना पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



उन्होंने कहा कि इस मामले में बिसरा प्रिजर्व किया गया है तो इसमे जहर का कोई उल्लेख है। यहां फोरेंसिक टीम के द्वारा सैंपल कलेक्ट किये गए हैंउनको फोरेंसिक लैब भेजा जाएगाउसके जो परिणाम आएंगे, उसके आधार पर हम आगे कुछ कहने की स्थिति में होंगे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए बेस्ट पॉसिबल इन्वेस्टिगेशन टीम कार्य करेगी और फोरेंसिक टीम को री कंस्ट्रक्शन ऑफ सीन के लिए भी बुलाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो बिसरा प्रिजर्व हुए हैं, उसमें एफएसएल के डायरेक्टर से बात कर जल्दी से जल्दी परिणाम लाने को कहेंगे।


डीआईजी ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने कहा है कि जो भी टीम आप बनाये उसके द्वारा विवेचना निष्पक्ष हो और साक्ष्यों के आधार पर जल्द से जल्द उसका पर्दाफाश हो।


यह भी पढ़ें:


एटा में एक ही परिवार के 5 शव मिलने से सनसनी, हत्या-आत्यहत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस