Etah News: एटा (Etah) में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने होली के त्यौहार को देखते हुए मिलावटी और दूषित मिठाईयों की दुकानों पर और मिलावटी ख़ाद्य पदार्थ बनाने वालों पर छापामार कार्रवाई की है, जिससे मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है. इस दौरान ख़ाद्य विभाग ने दर्जनों प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर सैंपल लिए है. विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिर रहे हैं.
रंगो के त्योहार होली पर मिठाइयों के रंग बेरंग न हों और लोग बीमार न पड़े, इसके लिए मिलावटखोरों पर लगाम लगाने के लिए एटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें सक्रिय हो गई है. मिलावट खोरों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से दर्जनों ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. अलग-अलग नामी ग्रामी प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए मिठाइयों, मावा और पनीर के सैंपल भी भरे गए.
कार्रवाई के बाद मिलावटखोरों में मचा हड़कंप
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त श्वेता सैनी के नेतृत्व में जिले भर में दर्जनों प्रतिष्ठानों में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इसी क्रम में एटा के अलीगंज कस्बे में भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची, जहां छप्पन भोग नाम के प्रतिष्ठान पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए मिठाइयों के सैंपल लिए. विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. कईं प्रतिष्ठान संचालक अपने-अपने प्रतिष्ठानों से शटर गिराकर मौके से फरार हो गए.
सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ श्वेता सैनी ने बताया कि दूषित मिठाइयां और ख़ाद्य पदार्थ खाने से कैंसर तक की बीमारी हों सकती है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा होली के त्योहार के मद्देनजर मिलावटखोरों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. इसी के चलते एटा के अलग- अलग स्थानों पर दर्जनों जगह छापामार कार्रवाई की गई है. 175 किलो रंगीन कचरी को सील किया है और 40 किलो मिठाई को नष्ट कराया गया है. आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ मिल पाए इसलिए इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एटा में अब तक हुई कार्रवाई के दौरान अलग अलग प्रतिष्ठानों से लगभग 230 किलो ग्राम मिठाइयां और मावा, पनीर के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे गए हैं. प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
Hathras Rape Case: हाथरस गैंगरेप केस में तीन आरोपी बरी, एक दोषी करार, एससी-एसटी कोर्ट ने दिया फैसला