UP News: एटा (Etah) जनपद में जिला अधिकारी के कार्यालय के पास बने धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) भानु  ने सोमवार को किसान पंचायत का आयोजन किया. उन्होंने सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनपर कार्रवाई की मांग की. इस पंचायत में सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल हुए. इस दौरान किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) ने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो एटा में वो महाभारत होगा कि यहां के सारे अधिकारी मुख्यमंत्री द्वारा सस्पेंड होंगे.


क्या बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष
भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर की गयी विशाल पंचायत में भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हिस्सा लिया. जिला अधिकारी एटा को संबोधित करते हुए कहा कि औरैया के डीएम हमारी बात नहीं मानते थे. हमने कहा तुम चले जाओगे मान जाओ, वो बोले तुम कौन हो? मैंने कहा हम हैं भानु. उनकी समझ में नहीं आया, हमने एक फोन कर दिया मुख्यमंत्री को, 10 घंटे नहीं हुए तब तक सस्पेंड होकर चले गए.


International Yoga Day 2022: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजभवन में हुआ योगाभ्यास, राज्यपाल आनंदीबेन और सीएम योगी ने लिया हिस्सा


इनपर लगाया आरोप
उन्होंने एटा के जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के लिए कहा कि ऐसा ही इनका होगा, ये नहीं मानेंगे तो. यहां भ्रष्टाचार करवा रहे हैं, पूरे जिले में और नंबर पहले बना रहेगा, देखें कैसे बना रहेगा? अवागढ़ ब्लॉक में, जलेसर तहसील में और सेक्रेटरी लोगों पर उन्होंने भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने माइक पर खुलकर कहा कि जलेसर के एसडीएम अलंकार अग्निहोत्री भ्रष्ट्राचार करते हैं. यदि एटा जिला अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे अधिकारीयों पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो डीएम की शिकायत करने मुख्यमंत्री के पास जायेंगे.


जनपद में लागू है धारा 144
सोमवार की किसान पंचायत के बाद किसान नेताओं ने एटा के जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह से जिला अधिकारी के चैंबर मे मुलाकात की. इस दौरान उनको अपनी मांगो से संबंधित ज्ञापन भी दिया. पूरे जनपद में धारा 144 लागू होने के बावजूद जिला प्रशाशन की बिना पूर्व लिखित अनुमति के ये किसान पंचायत आयोजित की गयी. जिसमें अनेकों वाहनों के साथ सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर एटा का जिला प्रशासन असहाय नजर आया. इस अवसर पर धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.


ये भी पढ़ें-


Agnipath Scheme: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- 'सुनहरे भविष्य की राह है अग्निपथ योजना', युवाओं से की ये अपील