Etah: 15 दिन पहले ATM काटकर की थी 26 लाख रुपए की चोरी, पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
Etah Police: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 लाख रूपए नकद, तीन अवैध तमंचा 315 बोर, पांच जिंदा कारतूस 315 बोर, तीन खोखा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त कार समेत अन्य चीजें बरामद की हैं.
Etah News: एटा (Etah) पुलिस ने करीब 15 दिन पहले एटीएम में हुई 26 लाख रुपए की नकबजनी की सनसनीखेज घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अवैध तमंचा, पांच जिंदा और तीन खोखा कारतूस सहित एटीएम से निकाले गए 10 लाख 92 हजार रुपए और घटना में प्रयुक्त एक एलपीजी गैस सिलेंडर, एक छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस कटर और एक आई-10 कार बरामद की है. इस घटना के खुलासे के लिए प्रदेश के डीजीपी के निर्देश पर आगरा के एडीजी जोन राजीव कृष्ण के निर्देशन पर एसओजी टीम का गठन किया गया
बता दें कि 2 नवंबर को थाना कोतवाली नगर एटा पर सूचना मिली कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत जीटी रोड पर अरुणा नगर के पास एक्सिस बैंक एटीएम मशीन को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर कैश चोरी कर लिया गया है. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जानकारी ली तो पता चला कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ATM मशीन से 26 लाख 5 हजार रुपए निकाले गए हैं. प्रकरण के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया. थाना कोतवाली नगर और जनपदीय स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 16 नवम्बर को सूचना पर तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ में आरोपियों ने ये बताया
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो लोगों के साथ धोखाधड़ी कर अपराध कारित करते हैं. उन्होंने अपने साथी शहजाद के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. इस एटीएम चोरी की घटना में ये प्रकाश में आया कि आरोपी शराब पीने और महंगे मोबाइल रखने और महंगे कपड़े पहनने के शौकीन हैं. जो कि अपने शौक मोज पूरे करने के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. आरोपियों का एक संगठित गिरोह है जोकि आसपास के क्षेत्रों में गाड़ी से रेकी करते थे और भोले-भाले लोगों से एटीएम बदलकर उनके साथ धोखाधड़ी कर अपराध कारित करते थे. उपरोक्त घटना से पूर्व तीनों अभियुक्त चोरी के मामले में मुरैना जेल में बंद थे, जहां उनकी मुलाकात शहजाद से हुई जोकि एटीएम काटने में माहिर था. शहजाद के संपर्क में आने के बाद तीनों अभियुक्तों ने एटीएम काटने की योजना बनाई और घटना से 1 हफ्ते पहले शहजाद मानपाल के घर आया था और वहीं रह रहा था.
पुलिस ने इतना सामान किया बरामद
घटना से 1 दिन पहले चारों आरोपियों द्वारा धुमरी, अलीगंज, मैनपुरी, जलेसर तथा एटा में लगे बैंकों के एटीएम की रेकी की गई थी. एटा स्थित एक्सिस बैंक के बाहर पड़े रबर और पर्चियां आदि को देखकर इनके द्वारा एटीएम में ज्यादा कैश होने का अनुमान लगाया गया था. गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है. वहीं आरोपियों के कब्जे से 8,00,000 रूपये नकद, तीन अवैध तमंचा 315 बोर, पांच जिंदा कारतूस 315 बोर, तीन खोखा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त एक आई-10 कार, घटना में प्रयुक्त गैस कटर,स्प्रे और दो गैस सिलेंडर, एक टी-शर्ट बरामद की गई है. डीआईजी रेज अलीगढ़ दीपक कुमार ने इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें:-