Etah News: एटा में शनिवार को लगातार दूसरे दिन अग्निपथ सेना भर्ती योजना का विरोध किया गया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस योजना का विरोध करते हुए नारे लगाए और इस योजना को वापस लेने की मांग की. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन भी उप जिला अधिकारी वेद प्रिया आर्य को दिया है.


जिले में हाई अलर्ट जारी
साथ ही शनिवार को एटा मे सेना की अग्निपथ योजना के  विरोध को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. एटा के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और एसएसपी उदय शंकर सिंह भी हेलमेट लगाकर भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ सड़कों पर उतरे हैं और छात्रों और युवाओं से कानून हाथ मे न लेने की अपील कर रहे हैं. इस बीच पूरे एटा मे धारा 144 लागू कर दी गयी है. एटा में सेक्टर स्कीम लागू की गयी है.


पुलिस ने पार्टी अध्यक्ष को किया नजरबंद
साथ ही इस मौके पर पुलिस ने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा को उनके कार्यालय में ही  नजरबंद कर दिया.  इसके अतिरिक्त समाजवादी पार्टी और कांग्रेस द्वारा भी विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है. एटा के जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि  पूरे जनपद मे अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर अलर्ट किया गया है. लोगों से शांति बनाये रखने की  अपील की जा रही है.


इस अवसर पर एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने कहा कि विरोध प्रदर्शन को लेकर  कड़ी नजर रखी जा रही है.  किसी को भी कानून हाथ मे लेने की  इजाजत नहीं है. आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा ने कहा कि विरोध के चलाते हमें पुलिस ने नजरबन्द किया है फिर भी हम अग्निपथ सेना भर्ती योजना का विरोध कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:-


Ballia Road Accident: बलिया में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर, दो युवकों की मौत, दो घायल


UP Corona Update: कोरोना संक्रमण में टॉप पर पहुंचा यूपी का ये जिला, जानिए- आपके इलाके में क्या है कोरोना की रफ्तार