Azadi Ka Amrit Mahotsav: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में शहीदों को सम्मान देने की श्रृंखला शुरू की गयी है, जिसके तहत कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस बैंड द्वारा उनके स्मारकों पर देश भक्ति के गीतों की धुन बजायी जा रही है. यही नहीं युवाओं को आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीरों की गाथायें भी सुनाई जा रही हैं जिससे वे आजादी के मायने समझ सकें और उनके अंदर देश भक्ति का संचार हो सके.
एटा जनपद में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदय शंकर सिंह की शहीदों को सम्मान देने की एक नायब पहल चल रही है जिसके तहत देश की आजादी की लड़ाई में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के स्मारकों पर कार्यक्रम आयोजित कर बैंड बाजों से देश भक्ति की धुनें बजाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये जा रहे हैं. यही नहीं इस अवसर पर युवा पीढ़ी को देश भक्ति के मायने समझाते हुए शहीदों के जीवन से परिचित कराया जा रहा है.
मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव
इस अवसर पर एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. उसी के क्रम में जनपद में जो सार्वजनिक स्थल हैं ऐतिहासिक स्मारक हैं वहां पर देशभक्ति से ओत प्रोत गानों की धुन बजाई जा रही है. पुलिस के द्वारा समय समय पर इस तरह के आयोजन कराये जा रहे हैं. भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन अन्य स्मारकों पर भी कराये जायेंगे.
इसी क्रम में आज एटा के शहीद पार्क मे शहीद भगत सिंह के स्मारक स्थल पर एटा पुलिस के बैंड ने शहीद भगत सिंह के सम्मान में देश भक्ति की धुनें बजायीं और उनके स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस अवसर पर एटा के एसएसपी उदय शंकर सिंह ने वहां उपस्थित युवा पीढ़ी को देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले वीर शहीदों के जीवन से परिचित कराया.
इससे पूर्व इस शहीद स्मारक की पुलिस कर्मियों से साफ सफाई की और शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को भी साफ किया. इस अवसर पर एटा शहर के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति, बच्चे, युवा और व्यापारी सीओ सिटी कालू सिंह, आर आई हरपाल सिंह, टीएसआई बचान सिंह के अतिरिक्त एटा कोतवाली नगर के पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें:
विधानसभा में CM योगी बोले- 'राहुल गांधी और अखिलेश यादव में ज्यादा अंतर नहीं', बताई ये वजह